Posted inक्रिकेट

2026 में टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होंगे ये 5 खिलाड़ी, एक 2024 का चैंपियन भी शामिल

These-5-Players-Will-Be-Out-Of-The-T20-World-Cup-In-2026

T20 World Cup in 2026: साल 2025 को समाप्त होने में अब सिर्फ 11 दिन बाकी है. नए साल 2026 में टीम इंडिया को 2026 में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup in 2026) खेलना है. सभी मुकाबले 7 फरवरी-8 मार्च तक खेले जाएंगे. विश्व कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर करेगा. वहीं, टी20 विश्व कप के लिए भारत भी अपनी तैयारी में लगा हुआ है. हालांकि 2024 के वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली पहले ही टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में सूर्यकुमार यादव समेत कुछ नए खिलाड़ियों की जगह पक्की लग रही है. लेकिन 5 ऐसे खिलाड़ी है जिनकी टीम इंडिया में जगह मुश्किल लग रही है. आइए तो जानते है कि कौन हो सकते हैं ये 5 खिलाड़ी?

T20 World Cup in 2026 से बाहर हो सकते हैं 5 खिलाड़ी

1. रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)

रवि बिश्नोई ने दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. इसके बाद वह दुनिया के नंबर 1 टी20 गेंदबाज बन गए थे. इसके बावजूज वह एक साल बाद टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा तक नहीं बन पाए थे. बिश्नोई भारत के लिए आखिरी बार फरवरी 2025 में खेले थे. जबकि, भारतीय खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए अब तक 42 टी20 मैच खेल चुका है. अब रवि बिश्नोई का 2026 में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup in 2026) में जगह बना पाना बेहद मुश्किल प्रतीत हो रहा है.

2. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)

यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के पावर हिटर ओपनर माने जाते हैं, लेकिन कुछ वक्त से अभिषेक शर्मा की वजह से उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है. हालांकि, 2024 टी20 वर्ल्ड कप में यशस्वी भारतीय स्क्वाड का हिस्सा थे. मगर उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. ऐसे में 2026 में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup in 2026) से यशस्वी जायसवाल का पत्ता कट सकता है. 23 वर्षीय खिलाड़ी ने अभी कर अपने टी20 करियेर में 23 मैच खेले हैं, इस दौरान उनको बल्ले से 723 रन निकले.

3. मोहम्मद सिराज

हर्षित राणा की वजह से लंबे समय से मोहम्मद सिराज का टी20 स्क्वाड से नाम गायब है. आखिरी बार सिराज 31 जनवरी 2025 में खेले थे. इसी दिन हर्षित राणा का टी20 क्रिकेट में डेब्यू हुआ था. अब हर्षित टीम इंडिया में सिराज की जगह पूरी तरह खा चुके हैं. पिछले एक साल से मोहम्मद सिराज ने एक भी टी20 मैच नहीं खेला है. लिहाजा, 2026 में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup in 2026) से बाहर होना तय है.

4. रिंकू सिंह

रिंकू सिंह करीब एक साल से ज्यादा टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं. 2024 वर्ल्ड कप में भी उन्हें स्क्वाड में जगह नहीं मिली थी. हालांकि रिंकू सिंह भारत के एक शानदार टी20 फिनिशर के रूप में पहचाने जाते हैं. लेकिन पिछली 12 पारियों में उन्होंने सिर्फ 15 या सिर्फ उससे कुछ बॉल ही ज्यादा बैटिंग की है. इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद टी20 स्क्वाड से ड्रॉप कर दिया गया था. अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup in 2026) में रिंकू सिंह का खेलना मुश्किल है.

5. ऋषभ पंत

ऋषभ पंत की टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup in 2026) में जगह मिलना नामुमकिन है, क्योंकि टीम इंडिया के पास पहले से ही संजू सैमसन और जीतेश शर्मा के रूप में दो विकेटकीपर मौजूद हैं. वहीं, ऋषभ पंत को टी20 टीम में भी नियमित मौके नहीं मिल रहे हैं. पंत ने अपने टी20 करियर में 76 मैचों में, 1209 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें : विराट कोहली के उत्तराधिकारी की खोज खत्म, ये धाकड़ खिलाड़ी बन सकता है टीम इंडिया का नया किंग

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...