Nora Fatehi : मशहूर एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही हमेशा सुर्खियों में छाईं रहती हैं. फैंस उनकी एक्टिंग से ज्यादा डांस के कायल हैं. लेकिन अब नोरा फतेही से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, नोरा (Nora Fatehi) की कार का भयानक एक्सींडेट हो गया है. एक्ट्रेस को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां पर एक्ट्रेस की जांच की गई है. एक्सींडेट में कार की भी बुरी हालत हो गई है. जिसे देखकर साफ जाहिर हो रहा है कि नोरा का बच पाना नामुमकिन था.
Nora Fatehi का कैसे हुआ एक्सींडेट?
View this post on Instagram
नोरा (Nora Fatehi) को एक्सीडेंट के बाद अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर उनका सीटी स्कैन किया हुआ. डॉक्टर्स का कहना है कि घबराने की कोई बात नहीं है, एक्ट्रेस को छोटी-मोटी चोटें ही आई है. यह सुनने के बाद फैंस ने भी राहत की सांस ली.
वहीं, फिल्मफेयर ने अपने अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस के कार एक्सीडेंट की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि, नोरा का एक्सींडेट हो गया है. एक्ट्रेसफतेही सनबर्न फेस्टिवल में डेविड गुएटा के साथ इंवेट में जा रही थी. इसी दौरान एक ड्राइवर ने उनकी कार को टक्कर मार दी. जानकारी के अनुसार, टक्कर मारने वाला ड्राइवर शराब के नशे में था. इसी कारण उसने अपना कंट्रोल खो दिया.
अस्पताल में नोरा (Nora Fatehi) का सीटी स्कैन किया गया है. अब डॉक्टरों ने उन्हें बस आराम करने की सलाह दी है. इसके बावजूद एक्ट्रेस ने इवेंट में शामिल होने का फैसला किया. नोरा अपने काम को लेकर जुनूनी है, और इस हादसे के बाद भी बैठना नहीं चाहती थी. आज रात सनबर्न 2025 में नोरा शामिल होंगी.
कैसे शुरू किया था अपना करियर?
नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत फिल्म ‘रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन्स’ (2014) से की थी. हालांकि उन्हें खास पहचान नहीं मिली . फिर नोरा ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. साल 20215 में एक्ट्रेस ने ‘बिग बॉस 9’ में हिस्सा लिया. सलमान खान के रिएलटी शो के बाद उन्हें देशभर में काफी लोकप्रियता मिली. इसके बाद उनके लिए इंडस्ट्री के दरवाजे खुल गए. नोरा ने ‘बाहुबली’, ‘किक 2’ में आइटम नंबर किए. उनके सबसे प्रसिद्ध गानों में ‘दिलबर’ (सत्यमेव जयते), ‘हाय गर्मी’ (स्ट्रीट डांसर 3D), ‘साकी साकी’ (बाटला हाउस), ‘नाच मेरी रानी’, ‘कुसु कुसु’ (सत्यमेव जयते 2), और ‘कमरिया’ (स्त्री) शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : IMDB ने जारी की दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट, बॉलीवुड क्वीन ने हानिया आमिर को पछाड़ा
