1. यशस्वी जायसवाल
टीम इंडिया का धाकड़ ओपनर यशस्वी जायसवाल को टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) स्क्वाड में नहीं चुना गया है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 पारियों में 723 रन बनाए हैं. हालांकि पिछले टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें बतौर बैकअप ओपनर टीम में शामिल किया था. लेकिन इस बार उन्हें ड्रॉप कर दिया गया है.
2. मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के लिए कुल 16 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 14 विकेट हासिल किए. सिराज पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे. लेकिन शुरूआती मुकाबलों में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. लेकिन अब उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के स्क्वाड से बाहर कर दिया है.
3. रवि बिश्नोई
रवि बिश्नोई टीम इंडिया के शानदार लेग स्पिनर कहे जाते हैं, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी गुगली से प्रभावित किया है. इसके अलावा बिश्नोई ICC T20 रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज रह चुके हैं. उन्होंने 40 से अधिक मैचों में 60 से ज्यादा विकेट लिए हैं. अब कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के रूप में टीम इंडिया के पास दो स्पिनर मौजूद हैं. इसी वजह से अजीत अगरकर और कोच गंभीर ने उन्हें टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
4. जितेश शर्मा
जितेश शर्मा को भी टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) में जगह नहीं मिली है. उन्होंने भारत के लिए 16 मुकाबले खेले हैं. जितेश एशिया कप में भी टीम का हिस्सा थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्हें स्क्वाड में शामिल किया गया था. जितेश शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया था. इसके बावजूद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया.
5.ऋषभ पंत
ऋषभ पंत भारत के प्रमुख खिलाड़ी रहे हैं. पिछले टी20 विश्व कप जीतने वाली चैंपियन टीम का भी वह हिस्सा थे. हालांकि इस साल 2025 में उन्होंने एक भी टी20 मैच नहीं खेला है. कमबैक करने के बाद पंत का टेस्ट पर ध्यान रहा है. लेकिन इन सब के बीच वह 20 में मात खा गए. अब टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) से भी बाहर हो गए.
