Bollywood Actresses Eloped Marriage: बॉलीवुड की प्रेम कहानियों में अक्सर दिखाया जाता है कि हीरोइन को किसी हीरो से प्यार होता है. लेकिन उसके माता-पिता को वो लड़का पसंद नहीं आता है. फिर भी हीरोइन घर से भागकर शादी रचा लेती है. लेकिन आपको यह जानकर कतई हैरानी नहीं होगी कि बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस की निजी कहानी भी यही है. दरअसल, बॉलीवुड की 3 अभिनेत्रियां (Bollywood Actresses Eloped Marriage) अपना घर छोड़कर अपने प्यार के साथ घर बसा चुकी हैं. चलिए तो जानते हैं, कौन-कौन है यह अभिनेत्रियां……
Bollywood Actresses Eloped Marriage: भागकर शादी करने वाली एक्ट्रेस
1. बिंदिया गोस्वामी
2. भाग्य श्री
3. पद्मिनी कोल्हापुरे
बॉलीवुड की खबूसूरत एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे (Bollywood Actresses Eloped Marriage) ने अपने करियर की शुरूआत सिर्फ 7 साल की उम्र में 1972 में की थी. इसके बाद वह जिंदगी (1976) और ड्रीम गर्ल (1977) में दिखाई दी. हालांकि एक्ट्रेस को फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम (1978) से पहचान मिली, जिसमें उन्होंने युवा रूपा का रोल प्ले किया था. लेकिन पद्मिनी कोल्हापुरे की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही 1982 में आई म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा ‘प्रेम रोग’.
लेकिन इस फिल्म की तरह की पद्मिनी की लवस्टोरी मुश्किल रही. दरअसल एक्ट्रेस की मुलाकात ‘ऐसा प्यार कहां’ के सेट पर अपने प्रेम प्रदीप शर्मा से हुई. वहीं, अभिनेत्री का परिवार उनके इस रिश्ते के खिलाफ था. तो ऐसे में पद्मिनी अपने प्रेमी प्रोड्यूसर प्रदीप के साथ घर से भागकर शादी कर ली.
ये भी पढ़ें : IMDB ने जारी की दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट, बॉलीवुड क्वीन ने हानिया आमिर को पछाड़ा
