Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड की 3 हुस्न परियां जिन्होंने घर से भागकर रचाई शादी, अपने मां-बाप के भी नहीं दिखे आंसू

Bollywood-Actresses-Eloped-Marriage

Bollywood Actresses Eloped Marriage: बॉलीवुड की प्रेम कहानियों में अक्सर दिखाया जाता है कि हीरोइन को किसी हीरो से प्यार होता है. लेकिन उसके माता-पिता को वो लड़का पसंद नहीं आता है. फिर भी हीरोइन घर से भागकर शादी रचा लेती है. लेकिन आपको यह जानकर कतई हैरानी नहीं होगी कि बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस की निजी कहानी भी यही है. दरअसल, बॉलीवुड की 3 अभिनेत्रियां (Bollywood Actresses Eloped Marriage) अपना घर छोड़कर अपने प्यार के साथ घर बसा चुकी हैं. चलिए तो जानते हैं, कौन-कौन है यह अभिनेत्रियां……

Bollywood Actresses Eloped Marriage: भागकर शादी करने वाली एक्ट्रेस

1. बिंदिया गोस्वामी

8 अगस्त 1961 में राजस्थान के भरतपुर में जन्मी बिंदिया गोस्वामी के मां ईसाई थीं और उनके पिता हिंदू. एक बार पार्टी में हेमा मालनी ने बिंदिया को देखा था. जिसके बाद उनकी बॉलीवुड में एंट्री हुई. फिल्मी ‘गोल माल’ (1979) से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली. उन्होंने अपने छोटे से करियर में  प्रेम विवाह, खट्टा मीठा, शान, दादा, खुद्दार, मेहंदी और अविनाश जैसी फिल्में की. लेकिन बिंदिया को मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक जेपी दत्ता से प्यार हो गया. एक्ट्रेस (Bollywood Actresses Eloped Marriage) ने घर से भागकर शादी कर ली. इसके बाद बिंदिया गोस्वामी ने इंडस्ट्री को छोड़ स्ट्यूम डिजाइनिंग में एक्टिव हो गई.

2. भाग्य श्री

सलमान खान के साथ फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से मशहूर हुई एक्ट्रेस भाग्य श्री को अपने बचपन के दोस्त हिमालय दसानी से प्यार हो गया था. एक्ट्रेस जब फिल्म की शूटिंग में बिजी थी, तब हिमालय दसानी अमेरिका में थे. लेकिन जैसे ही फिल्म पूरी हुई एक्ट्रेस ने अपने प्रेमी से घर से भागकर शादी रचा ली. गौरतलब है कि भाग्य श्री (Bollywood Actresses Eloped Marriage) महाराष्ट्र के सांगली राज परिवार से ताल्लुक रखती हैं. वहीं, एक्ट्रेस ने अपने करियर को लात मार अपने प्यार को चुना.

3. पद्मिनी कोल्हापुरे

बॉलीवुड की खबूसूरत एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे (Bollywood Actresses Eloped Marriage) ने अपने करियर की शुरूआत सिर्फ 7 साल की उम्र में 1972 में की थी. इसके बाद वह जिंदगी (1976) और ड्रीम गर्ल (1977) में दिखाई दी. हालांकि एक्ट्रेस को फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम (1978) से पहचान मिली, जिसमें उन्होंने युवा रूपा का रोल प्ले किया था. लेकिन पद्मिनी कोल्हापुरे की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही 1982 में आई म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा ‘प्रेम रोग’.

लेकिन इस फिल्म की तरह की पद्मिनी की लवस्टोरी मुश्किल रही. दरअसल एक्ट्रेस की मुलाकात ‘ऐसा प्यार कहां’ के सेट पर अपने प्रेम प्रदीप शर्मा से हुई. वहीं, अभिनेत्री का परिवार उनके इस रिश्ते के खिलाफ था. तो ऐसे में पद्मिनी अपने प्रेमी प्रोड्यूसर प्रदीप के साथ घर से भागकर शादी कर ली.

ये भी पढ़ें : IMDB ने जारी की दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट, बॉलीवुड क्वीन ने हानिया आमिर को पछाड़ा

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...