T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित कर दी है. स्क्वाड में कई हैरान कर देने वाले नाम शामिल हैं. हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनका सिर्फ गौतम गंभीर ने टूर्नामेंट में बैठाने के लिए ही चयन किया है. हालांकि, इन प्लेयर्स का टी20 में रिकॉर्ड शानदार रहा है. अपने आंकड़ों के बदौलत ही उन्हें टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2026) में मौका मिला है.चलिए तो आगे जानते हैं कि कौन हो सकते हैं यह बदनसीब खिलाड़ी…..
T20 World Cup 2026 में सिर्फ पानी पिलाएंगे ये 4 खिलाड़ी
दरअसल, विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) के स्क्वाड के 15 खिलाड़ियों से एक नाम हर्षित राणा का है. माना जाता है कि हर्षित कोच गौतम गंभीर के फेवरेट खिलाड़ी हैं. इसके बावजूद वह वह पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ पानी पिलाते नजर आएंगे. संभावना जताई जा रही है कि तेज गेंदबाज के रूप में टीम इंडिया के पास जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप पहले से मौजूद हैं. अगर ऑलराउंडर्स की बात करें तो हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे के रूप में पहले से ही भारत का पास विकल्प है. लिहाजा, हर्षित राणा का प्लेइंग XI में जगह पाना असंभव लग रहा है.
कौन हैं 3 प्लेयर्स जिन्हें नहीं मिलेगा प्लेइंग XI में मौका?
हर्षित राणा के अलावा ईशान किशन का नाम भी पानी पिलाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं. ईशान पिछले दो साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. हाल ही में उन्होंने सैयग मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाए थे, और झारखंड को पहला खिताब जिताया है. इसी प्रदर्शन की बदौलत ईशान का विश्व कप के लिए चयन हुआ है. इसके बावजूद ईशान का प्लेइंग XI में खेलना मुश्किल लग रहा है.
वहीं, रिंकू सिंह भी इसी लिस्ट में शामिल हैं. क्योंकि टीम में उनकी जगह शिवम दुबे बतौर फिनिशर शामिल हैं, जो कि गेंदबाजी विभाग में भी अपना योगदान दे सकते हैं. चौथा नाम वाशिगंटन सुंदर का है. अक्षर पटेल को होते हुई उनकी प्लेइंग XI में जगह पाना मुश्किल है. वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) में शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में अक्षर को उपकप्तान बनाया गया है. ऐसे में 11 में उनकी जगह पक्की है.
T20 World Cup के लिए भारत का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल (उप-कप्तान) , ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2026 से बाहर हुए ये 5 बदकिस्मत भारतीय खिलाड़ी, अकेले दम पर पलट सकते थे मैच
