Posted inबॉलीवुड

2025 की सबसे महंगी फ्लॉप फिल्में, मेकर्स को लगा तगड़ा झटका

The Most Expensive Flop Films Of 2025
The most expensive flop films of 2025

Flop Films of 2025: साल 2025 बॉलीवुड के लिए काफी उतार-चढ़ावों से भरा रहा. कई नए चेहरे एक फिल्म से हिट हुए तो कई बड़े स्टार्स की फिल्म सुपरफ्लॉप रही. जिनकी फिल्म पर मेकर्स ने करोड़ों लगाए, लेकिन उनकी बॉक्स ऑफिस पर एक पाई भी नहीं कमा सकी. लिस्ट में कंगना रनौत और सलमान खाना जैसे बॉलीवुड स्टार्स की फिल्म का नाम भी शामिल है. चलिए तो आगे जानते हैं कि 2025 (Flop Films of 2025) में कौन-कौन सी फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हुई……..

Flop Films of 2025: ये फिल्में हुई 2025 में फ्लॉप

1. इमरजेंसी और सिकंदर

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को लेकर काफी बज था. लेकिन फिल्म साल 2025 (Flop Films of 2025) की सबसे बड़ी डिजास्टर साबित हुई. ‘ इमरजेंसी’ का कुल बजट 60 करोड़ था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सिर्फ 22 करोड़ ही कमा पाई. वहीं, सलमान खान का नाम जुड़ते ही फिल्म का हिट होना तय होता है. लेकिन इस बार उनकी मूवी ‘सिकंदर’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ. 180 करोड़ में बनी ‘सिकंदर’ महज 176.18 करोड़ में ही सिमट गई.

2. सन ऑफ सरदार 2 और हाउसफुल 5

अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार’ बेहद हिट रही थी. दर्शकों ने फिल्म पर बहुत प्यार लुटाया था. इसलिए फिल्म का सीक्वल साल 2025 (Flop Films of 2025) में रिलीज किया गया था. लेकिन अजय की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 बॉक्स ऑफिस पर महाडिजास्टर साबित हुई. 150 करोड़ के बजट वाली मूवी सिर्फ 60.90 करोड़ ही कमा पाई. वहीं साल 2025 में अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 भी रिलीज हुई. मल्टी स्टारर होने के बावजूद दर्शकों को फिल्म पसंद नहीं आई. हाउसफुल 5 का बजट 225 करोड़ था और 248.80 करोड़ ही कमाए.

3. बागी 4 और वॉर 2

टाइगर श्रॉफ की बागी 4 बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. 80 करोड़ के बजट में बनी मूवी सिर्फ 66.39 करोड़ कमाने में ही कामयाब रही. साल 2025 (Flop Films of 2025) की मच अवेटेड फिल्मों में रहने के बावजूद दर्शकों को बागी 4 पसंद नहीं आई. वहीं, ऋतिक रोशन के लिए 2025 अच्छा नहीं रहा. उनकी फिल्म वॉर 2 को फैंस ने पसंद नहीं किया. ऋतिक की इस फिल्म का बजट 400 करोड़ था, लेकिन 351 करोड़ ही जुटा पाई.

4. मां और देवा

हिट फिल्में देने वाली काजोल को उनकी फिल्म ‘मां’ से झटका लगा. 65 करोड़ के बजट पर बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रही और महज 51.64 करोड़ ही कमाने में कामयाब हुई. इसी तरह शाहिद कपूर की ‘देवा’ भी इस साल 2025 में एक बड़ा डिजास्टर साबित हुई. 50 करोड़ के बजट वाली इस एक्शन थ्रिलर ने केवल 51.73 करोड़ का कारोबार किया.

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...