Rapper Badshah: पंजाब के मशहूर रैपर बादशाह ना सिर्फ अपने गानों की वजह से दुनियाभर में फेमस हैं, बल्कि अपने अनोखे स्टाइल से भी चर्चा का विषय बने रहते हैं. वह लग्जरी गाड़ी, कपड़ों और जूतों तक के लिए जाने जाते हैं. बादशाह ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ते हैं, जब वह अपने महंगे शौक का शो ऑफ ना करें. अब बादशाह (Rapper Badshah) अपनी घड़ी की वजह से छा गए हैं. जिसकी कीमत 9 करोड़ रूपये बताई जा रही है. चलिए तो जानते हैं. क्या खासियत है इस घड़ी की…..
Rapper Badshah ने खरीदी 6 करोड़ की घड़ी
View this post on Instagram
बादशाह (Rapper Badshah) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी नई लग्जरी घड़ी की तस्वीर शेयर की है. खास बात यह है कि यह घड़ी आम नहीं है. रैपर ने अल्ट्रा-रियर पिंक बार्बी रोलेक्स की घड़ी खरीदी है. जिसकी कीमत करीब 9 करोड़ रूपये बताई जा रही है. इसी के साथ बार्बी रोलेक्ट के मालिक बनने वाले पहले भारतीय हैं. दुनियाभर में इस एक्सक्लूसिव घड़ी के सिर्फ 10 पीस मौजूद हैं.
बादशाह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट घड़ी की तस्वीर खींच फैंस को दिखाई हैं. उन्होंने एत मजेदार कैप्शन के साथ पोस्ट कर लिखा, ‘कोई बार नी कमाई पे, बार्बी कलाई पे, बार देते तोड़, लौंडे आ जाते जो आई पे‘
क्या है घड़ी की खासियत?
18 कैरेट पीले सोने से बनी इस डेटोना घड़ी की खासियत है कि इसमें एक बेज़ेल है. जिसमें लगभग 40 पिंक-कट नीलम जुड़े हुए हैं. डायल पर घंटे की निशान की जगह 12 नीलन जड़े हुए हैं. चमकी इस पिंक घड़ी को बार्बी निकनेम दिया गया है. इस घड़ी का खास बात यह है कि रोलेक्स इसे आधिकारिक तौर पर अपने कैटलॉग में शामिल नहीं करता है. लिहाजा, यह और भी दुर्लभ हो जाती है.
गौरतलब है कि बादशाह से पहले लियोनेल मेस्सी, ड्रेक, मार्क, वॉलबर्ग, शाई गिल्जियस-अलेक्जेंडर, मिरका फेडरर और कैरोलिन वोज्नियाकी जैसे स्टार्स को यह लग्जरी घड़ी पहनते हुए देखा गया है. अब इस क्लब में भारतीय रैपर बादशाह भी शामिल हो गए है
ये भी पढ़ें : मुकेश और अनिल अंबानी में कौन है दौलत का असली बादशाह? नेटवर्थ रिपोर्ट जान चौंक जाएंगे आप
