Posted inक्रिकेट

6,6,6,6,6,6…. रोहित शर्मा का बल्ला विजय हजारे ट्रॉफी में बरसा, चौकों-छक्कों की मदद से जड़ डाला शतक

6,6,6,6,6,6.... रोहित शर्मा का बल्ला विजय हजारे ट्रॉफी में बरसा, चौकों-छक्कों की मदद से जड़ डाला शतक

Rohit Sharma: रोहित शर्मा जब भी मैदान पर उतरते हैं, तो अपने बल्ले से कहर बरपा देते हैं. ऐसा ही कुछ उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में कर दिखाया है. दरअसल, बुधवार के दिन सिक्किम और मुंबई के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 7 साल बाद मुंबई के लिए बल्लेबाजी करने के लिए पिच पर उतरे. हिटमैन ने सिक्किम के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक लगा दिया.

Rohit Sharma का विजय हजारे ट्रॉफी में चला बल्ला

विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर सभी की निगाहें हैं. क्योंकि लंबे समय बाद वह घरेलू क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी. इस दौरान उन्होंने अपनी धुंआधार बैटिंग से बीसीसीआई को बता दिया था कि बेशक से वह 38 के हो चुके हैं, लेकिन हाथों में अभी तक दम है. अब विजय हजारे ट्रॉफी में भी हिटमैन फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने पिच पर उतरते ही चौके-छक्के बरसाने शुरू कर दिए, और सिर्फ 161 के स्ट्राइक रेट के साथ शतक जड़  डाला.

दूसरा मैच कब खेलेंगे रोहित शर्मा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विजय हजारे ट्रॉफी में अब दूसरा मैच 26 दिसंबर 2025, मुंबई vs उत्तराखंड (जयपुर) में खेलेंगे. आगे के मैचों के लिए वह उपलब्ध नहीं होंगे. क्योंकि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी 11, 2026 की ODI सीरीज की तैयारी में व्यस्त रहेंगे. 

Vijay Hazare Trophy 2025-26 : मुंबई का पूरा शेड्यूल

तारीख मुंबई vs ग्रुप स्थान (Venue)
24 दिसंबर 2025 सिक्किम C Jaipur (Sawai Mansingh Stadium)
26 दिसंबर 2025 उत्तराखंड C Jaipur (Sawai Mansingh Stadium)
29 दिसंबर 2025 छत्तीसगढ़ C Jaipur (अनटाइम Ground)
31 दिसंबर 2025 गोवा C Jaipur (अनटाइम Ground)
03 जनवरी 2026 महाराष्ट्र C Jaipur (अनटाइम Ground)
06 जनवरी 2026 हिमाचल प्रदेश C Jaipur (अनटाइम Ground)
08 जनवरी 2026 पंजाब C Jaipur (अनटाइम Ground)

टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा का प्रदर्शन

2025 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारतीय टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने 14 वनडे में 50.00 की औसत से 650 रन ठोके. जिसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल रहे. अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी धमाकेदार फॉर्म के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया, जिससे वो ICC वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में पहली बार नंबर 1 पर पहुंच गए. वहीं,  साल 2024 में रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप जीतकर भारत को ट्रॉफी दिलाई, और 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद वे 20000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए.

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...