Hindustani Bhau on Jaya Bachchan: जया बच्चन पर क्या बोले हिंदुस्तानी भाऊ?
🤣🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/XkE9m0xS7k
— Samrat Bhai (@BhaiiSamrat) December 24, 2025
हिंदुस्तानी भाऊ ने एक इवेंट में जया बच्चन (Hindustani Bhau on Jaya Bachchan) के द्वारा पैपराजी पर किए गए कमेंट से नाराजगी जताई. भाऊ ने कड़े लहजे में कहा कि, क्या नाम है उसका अमिताभ बच्चन की वाइफ का जया बच्चन.वो खुद 150 रूपये की साड़ी पहनती है बाजार से और वो इन लोगों को बोलती है गरीब (पैपराजी), गंदे कपड़े पहन कर आते हैं. ऐसे लोगों को इनकी औकात तब समझ आएगी, जब इन्हें दिखाना बंदे करोगे. पैपराजी की वजब से यह लोग दिख रहे हैं. वरना इन लोगों को कुत्ता नहीं जानता कि यह लोग कौन हैं.
आगे क्या बोले भाऊ?
विकास पाठक (Hindustani Bhau on Jaya Bachchan) ने पैपराजी के सामने हाथ जोड़ते हुए अपील की जहां पर आप को इज्जत ना मिले वहां नहीं जाना चाहिए. आज हम जो भी बने हैं आप लोगों की वजह से हैं. उन्होंने माना कि आज वह खुद और कई दूसरे लोग जिस मुकाम पर हैं, उसमें पैपराजी का बड़ा योगदान है. ऐसे में अगर शोहरत मिलने के बाद वही लोग पैपराजी को भूल जाएं और उन्हें इज्जत न दें, तो पैपराजी को भी सोचना जरूरी है, अपनी इज्जत के लिए. गुस्से में उन्होंने सवाल किया कि आखिर ऐसे लोगों के पीछे क्यों जाते हो? मत जाओ.
पैपराजी के लिए जया बच्चन ने क्या कहा?
जया बच्चन ने बरखा दत्त के मोजो स्टोरी के शो ‘वी द वुमन’ में पैपराजी को गंदा कहा था. उन्होंने कहा था कि, मीडिया के साथ उनका रिश्ता अच्छा है. लेकिन पैपराजी के साथ उनका रिश्ता बिल्कुल अच्छा नहीं है. जया ने कहा, कौन हैं ये लोग जो बाहर गंदे, टाइट पैंट पहने, हाथ में मोबाइल लिए खड़े रहते हैं. उन पैपराजी को लगता है कि हाथ में मोबाइल होने से सिर्फ वो तस्वीर क्लिक कर सकते हैं, जो मर्जी बोल सकते हैं. जया ने पैपराजी के खिलाफ अपनी नफरत जाहिर करते हुए कहा, कि वह ऐसे लोगों से बहुत नफरत करती है.
यह भी पढ़ें : ‘नव्या को शादी नहीं करनी चाहिए’….जया बच्चन ने दिया बड़ा बयान, आउटडेटेड बताई पुरानी परम्परा
