Posted inबॉलीवुड

Year Ender 2025: साल 2025 में अलग हुई ये 6 जोड़ियां, 4 का हुआ ब्रेकअप, दो की टूटी शादी

These 6 Couples Parted Ways Year Ender 2025
These 6 couples parted ways Year Ender 2025

Year Ender 2025: साल 2025 बॉलीवुड और खेल जगत दोनों के लिए टर्न और ट्वीस्ट से भरा रहा. अगर दो स्टार्स की जोड़ बनी तो किसी की इस साल टूट गई. इंटरनेट के फेवरेट कपल ने भी इस वर्ष अलग होने का फैसला लिया. फैंस भी बॉलीवुड और स्पोर्ट्स वर्ल्ड में मची इस उथलपुथल से हैरान रह गए हैं. अब नया साल आने वाला है, ऐसे में एक बार फिर से 2025 (Year Ender 2025) की यादें ताजा करते हैं. जानते हैं कि दुनियाभर ने मंनोरजन जगत में क्या-क्या देखा?

1.तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा

लिस्ट में पहला नाम तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का है. दोनों इंटरनेट यूजर्स के फेवरेट कपल थे. लेकिन साल दोनों स्टार्स ने साल 2025 (Year Ender 2025) की शुरूआत में अलग होने के फैसला किया. फैंस भी यह खबर जानने के बाद हैरान रह गए थे, क्योंकि दोनों खुलकर एक-दूसरे के साथ नजर आते थे. विजय वर्मा ने बाद में कंफर्म किया कि दोनों का रिश्ता पब्लिक होने की वजह से खराब हुआ.

2. प्रियंका चाहर और अंकित गुप्ता

 लिस्ट में दूसरा नाम प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता का है. दोनों टीवी जगत के फेवरेट कपल स्टार्स थे. दोनों की की करीबी ‘उडारियां’ शो में बढ़ी थी. फिर प्रियंका और अंकित ने साथ में ‘बिग बॉस 16’ में एंट्री ली. लेकिन शो से निकलने के बाद दोनों के बीच दूरियां आ गई. साल 2025 मार्च (Year Ender 2025) में दोनों ने ब्रेकअप का फैसला लिया. फैंस भी यह फेमस जोड़ी टूटने के बाद सदमे में थे.

3. शिवांगी जोशी और कुशल टंडन

लिस्ट में तीसरे नंबर पर शिवांगी और कुशल (Year Ender 2025) का नाम मौजूद है. दोनों की ऑन कैमरा केमिस्ट्री भी कमाल की थी. साथ में दोनों बहुत ही प्यारे लगते थे. शिवांगी और कुशल की शादी की खबरें भी उड़ने लगीं थी. लेकिन दोनों स्टार्स ने आखिरकार अलग होने का फैसला लिया. फैंस के लिए यह पचाना काफी मुश्किल था.

4. फहमान खान और अदिति शेट्टी

फहमान और अदिति का रिश्ता ऑन स्क्रीन शुरू हुआ था. जिसके बाद वह रियल लाइफ में भी कपल बन गए. फिर साल 2024 में दोनों की शादी की अफवाहें उड़ने लगी. लेकिन फरवरी 2025 (Year Ender 2025) में फहमान और अदिति के अलग होने की खबरें उड़ने लगी.

5.पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना

साल 2025 (Year Ender 2025) के अंत होने में कुछ की वक्त बाकी था, लेकिन पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना का रिश्ता टूट गया. फैंस के लिए यह काफी शॉकिंग था. दोनों की नवंबर में शादी होने वाली थी. अचानक फैमिली इमरजेंसी की वजह से पलाश मुच्छल और स्मृति की शादी कैंसल हो गई. फिर दिसंबर में दोनों की तरफ से शादी रद्द होने का ऐलान किया गया.

6.युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का नाम छठें और आखिरी नंबर पर है. दोनों की जोड़ी टूटना इस साल की सबसे बड़ी ट्रैजडी रही. साल 2020 में दोनों की मुलाकात हुई थी. फिर कुछ ही महीनों में शादी करने का फैसला कर लिया. लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं टीक सका और 2025 में युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो गया.

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2026 के बाद टीम इंडिया से ड्रॉप हो सकते हैं ये सीनियर खिलाड़ी, फिर कभी नहीं मिलेगा मौका

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...