Year Ender 2025: साल 2025 बॉलीवुड और खेल जगत दोनों के लिए टर्न और ट्वीस्ट से भरा रहा. अगर दो स्टार्स की जोड़ बनी तो किसी की इस साल टूट गई. इंटरनेट के फेवरेट कपल ने भी इस वर्ष अलग होने का फैसला लिया. फैंस भी बॉलीवुड और स्पोर्ट्स वर्ल्ड में मची इस उथलपुथल से हैरान रह गए हैं. अब नया साल आने वाला है, ऐसे में एक बार फिर से 2025 (Year Ender 2025) की यादें ताजा करते हैं. जानते हैं कि दुनियाभर ने मंनोरजन जगत में क्या-क्या देखा?
1.तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा
लिस्ट में पहला नाम तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का है. दोनों इंटरनेट यूजर्स के फेवरेट कपल थे. लेकिन साल दोनों स्टार्स ने साल 2025 (Year Ender 2025) की शुरूआत में अलग होने के फैसला किया. फैंस भी यह खबर जानने के बाद हैरान रह गए थे, क्योंकि दोनों खुलकर एक-दूसरे के साथ नजर आते थे. विजय वर्मा ने बाद में कंफर्म किया कि दोनों का रिश्ता पब्लिक होने की वजह से खराब हुआ.
