Posted inबॉलीवुड

अपनी बेटी Shraddha Kapoor पर क्या-क्या बोल गए शक्ति कपूर, कहा – जिद्दी और ज्यादा फिस लेती है…

Shakti Kapoor Makes A Revelation About His Daughter Shraddha Kapoor.
Shakti Kapoor makes a revelation about his daughter Shraddha Kapoor.

Shraddha Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपनी फिल्मों से ज्यादा खूबसूरती की वजह से चर्चा में रहती हैं. फैंस अभिनेत्री की एक्टिंग की भी काफी तारीफ करते हैं. इसी वजह से फैंस भी श्रद्धा (Shraddha Kapoor) की फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इसी बीत शक्ति कपूर ने अपनी बेटी श्रद्धा कपूर पर कई बड़े खुलासे किए हैं. आइए जानते हैं कि 90 के दशक के मशहूर विलेन ने अपनी बेटी पर क्या-क्या कहा?

Shraddha Kapoor पर क्या बोले शक्ति कपूर?

शक्ति कपूर (Shraddha Kapoor)  ने ‘द पावरफुल ह्यूमन्स’ पॉडकास्ट में अपनी बेटी श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी बेटी कम फिल्में करती है. क्योंकि श्रद्धा को बेहतरीन और अच्छी फिल्में करना पसंद करते हैं. लेकिन इस दौरान शक्ति कपूर ने एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि, श्रद्धा कपूर बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और अनन्या पांडे से भी ज्यादा फिस चार्ज करती है.  शक्ति ने आगे कहा कि श्रद्धा साल में सिर्फ एक या दो फिल्में ही करना पसंद करती हैं. वो अपने करियर में अब सिर्फ अच्छी फिल्में ही करना चाहती है.

साथ ही दिग्गज एक्टर ने उन खबरों का भी खडंन किया कि जिनमें कहा जा रहा था कि श्रद्धा कपूर को अब काम नहीं मिल रहा है.  शक्ति कपूर ने अपनी लाडली श्रद्धा के बारे में दिल खोलकर बात की. उन्होंने आगे बताया कि मेरी बेटी श्रद्धा बहुत जिद्दी है, अपने दिल की सुनती है और अपने उसूलों से कभी पीछे नहीं हटती. उसके कुछ सिद्धांत है जिनका पालन वो खुद सख्ती से करती है. शक्ति कपूर ने ये कहते हुए मुस्कुराकर आगे जोड़ा, “हमारा रिश्ता जबरदस्त है, फाइट भी होती है, प्लानिंग भी, फिल्मों को लेकर चर्चा भी. वो सच में कमाल की है.

श्रद्धा कपूर की फिल्में

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने अपने करियर की शुरूआत बॉलीवुड फिल्म ‘तीन पत्ती’ (2010) से की थी. इस फिल्म में उन्होंने अपर्णा खन्ना का छोटा सा किरदार निभाया था. लेकिन श्रद्धा को असली पहचान आशिकी 2 (2013) से मिली. इस फिल्म में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) लीड रोल में दिखाई दिए थे. आशिकी 2 से ही श्रद्धा कपूर के करियर को उड़ान मिली, और वह एक रात में सुपरस्टार बन गई. इसके बाद एक्ट्रेस ने कई बॉलीवुड फिल्में की. जिनमें स्त्री (2018), स्त्री 2 (2024), छिछोरे (2019) और तू झूठी मैं मक्कार (2023) जैसी कई हिट फिल्में शामिल हैं.

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...