Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा के रखा हुआ है. बिहार के छोटे से गांव से आने वाले इस बाल खिलाड़ी के हुनर को देख बड़े से बड़े खिलाड़ी भी हैरान हैं. आईपीएल से लेकर विजय हजारे ट्रॉफी तक में वैभव सूर्यवंशी का नाम गूंजा हुआ है. पूरे साल 2025 में भी वैभव (Vaibhav Suryavanshi) की बैटिंग का ही चर्चा. ऐसे में सभी के मन में एक ही सवाल था क्या सच में यह बच्चा 14 साल का ही है? चलिए तो आगे जानते हैं कि हकीकत क्या है?
Vaibhav Suryavanshi का IPL डेब्यू में तहलका
वैभव सूर्यवंशी ने 19 अप्रैल 2025 को आईपीएल में अपना डेब्यू किया था. उन्होंने अपने पर्दापण पर ही पहली गेंद पर ही छक्का लगा स्टेडियम में हल्ला मचा दिया था. बिहार राज्य के ताजपुर में छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाले वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी में खरीदी था. यहीं से उनकी किस्मत चमक उठीं और देखते ही देखते वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का नाम खेल जगत में मशहूर हो गया.
वैभव (Vaibhav Suryavanshi) ने 12 साल की उम्र में पहली बड़ा टूर्नामेंट खेला था. उनका सेलेक्शन चयन वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए बिहार अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ था. उस वक्त किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि यह नन्हा बालक एक दिन भारत में बहुत मशहूर होगा.
राहुल द्रविड़ ने बदली किस्मत
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी के वक्त वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की उम्र सिर्फ 13 साल कुछ महीने थी. लेकिन राहुव द्रविड़ की नजर बिहार के इस खिलाड़ी पर पहले से ही थी. उनके ही कहने पर राजस्थान रॉयल्स ने वैभव पर को 1 करोड़ 10 लाख रुपये की बड़ी बोली लगाई. गौरतलब है कि वैभव ने 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 38 गेंदों में आईपीएल इतिहास का सबसे तेज दूसरा शतक जड़ा था. साथ ही वह आईपीएल और लीग टी20 इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बने. लेकिन आईपीएल 2025 शुरू होने तक वैभव 14 साल के हो चुके थे.
BCCI ने वैभव सूर्यवंशी की उम्र की जांच
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की जब चर्चा होने लगी तो उनका एक 2023 का पुराना वीडियो सामने आया. जिसमें वह कहते हुए दिखाई दे रहे थे कि वो 27 सितंबर को 15 साल के हो जाएंगे. लेकिन उनकी आधिकारिक जन्म तारीख कुछ और है. बता दें कि वैभव सूर्यवंशी की जन्म तारीख 27 मार्च 2011 है. लिहाजा, अब उनकी उम्र 14 साल है, लेकिन इंटरव्यू के मुताबिक उनकी आयु 17 साल 3 महीने हुई.
वैभव सूर्यवंशी की उम्र को लेकर ज्यादा सवाल उठने लगे तो उनके पिता ने सामने आकर कहा कि उनके बेटे की बर्थ डेट 27 मार्च 2011 ही है. वैभव के पिता ने आगे बताया कि बीसीसीआई ने उनके बेटे की उम्र पता करने के लिए डेनसिटी टेस्ट भी किया है. जिसके मुताबुक वैभव (Vaibhav Suryavanshi) की उम्र 14 साल की है. जानकारी के लिए बता दें कि डेंसिटी टेस्ट को बोन मिनरल डेंसिटी (BMD) टेस्ट या DEXA स्कैन कहा जाता है. जिससे किसी भी व्यक्ति की उम्र पुख्ता की जा सकती है.
