कौन हैं वो Bollywood Actor?
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, उनका नाम जुगल हंसराज (Jugal Hansraj) हैं. क्यूट चेहरे के साथ जुगल हंसराज कम वक्त में ही इंडस्ट्री में मशहूर हो गए थे. एक वक्त ऐसा भी आया कि वह शाहरूख खान और सलमान खान से भी ज्यादा लोकप्रिय हो गए थे. जुगल हंसराज की पहली फिल्म 1983 में ‘मासूम’ थी. हालांकि इस फिल्म में उन्होंने बाल कलाकार के रूप में काम किया था.
बतौर लीड एक्टर जुगल (Bollywood Actor) ने 1994 में ‘आ गले लग जा’ थी से अपने करियर की शुरूआत की थी. इस फिल्म में उनके साथ मुख्य भूमिका में उर्मिला मातोंडकर दिखाई दी थीं. एक्टर ने अपने लुक और स्टाइल से उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली थी .
एक साथ साइन की 40 फिल्में
जुगल (Bollywood Actor) के करियर के सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई शाहरूख खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘मोहब्बतें’. इस फिल्म के बाद वह रातों-रात स्टार बन गए. उनके पास प्रोजेक्ट्स की लाइन लग गई. हर कोई जुगल को अपनी फिल्म में लेना चाहता था. गौरतलब है कि एक वक्त पर जुगल हंसराज ने 40 फिल्में साइन कर ली.
जिसमें से कुछ बनी तो कुछ ठंडे बस्ते में बंद होकर रह गई. लेकिन जुगल इन फिल्मों में ऐसे उलझे की अच्छी फिल्मों पर ध्यान नहीं दे पाए और कई अच्छे मौके गंवा बैठे. जिस वजह से उनका करियर ऊंचाईयों पर पहुंचने से पहले डूब गया.
