Salman Khan bracelet: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को दुनियाभर से बहुत प्यार मिलता है. उनकी हर एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रहती है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि भाईजान की सफलता के पीछे उनका ब्रेसलेट है. जिसमें एक खास रत्न जेम्स जड़ा हुआ है. कहते हैं कि जब से सलमान खान ने ये ब्रेसलेट पहना है, तब से उनकी किस्मत चमक गई है. भाईजान की हर फिल्म भी इसी वजह से मोटी कमाई करती है. चलिए तो आज जानते हैं, ब्रेसलेट (Salman Khan bracelet) से जुड़े सभी राज……….
कौन से रत्न का ब्रेसलेट पहनते हैं सलमान खान?
ज्योतिषियों के मुताबिक सलमान खान (Salman Khan bracelet) का ब्रेसलेट बेहद खास है. इसमें जो रत्न लगा हुआ है, उसे फिरोजा कहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि सलमान खान को ब्रेसलेट उनके पिता सलीम खान ने गिफ्ट किया था. तब से ही सलमान खान ने ये ब्रेसलेट पहना हुआ है. इसे धारण करने के बाद से सलमान बॉलीवुड में छाए हुए हैं और मुसीबत से बच पाते हैं. माना जाता है फिरोजा रत्न आपकी हर मुसीबत से रक्षा करता है.
फिरोजा रत्न से क्या होते हैं लाभ ?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार फिरोजा रत्न (Salman Khan bracelet) पहनने से कई लाभ होते हैं. इस रत्न को धारण करने से बुरा वक्त भी टाला जा सकता है. फिरोजा गुरु ग्रह से जुड़ा होता है. इससे पहने से आपके जीवन में सुख-समृद्धि आती है और बुरी नजर नहीं लगता है. रत्न में इतनी ताकत है कि यह आपका बुर वक्त टाल सकता है तो अच्छा वक्त भी ला सकता है. खास बात ये है कि सलमान खान जो रत्न पहनते हैं उसे से नेम-फेम मिलता है. लेकिन ये फिरोजा रत्न भारत में नहीं बल्कि तुर्की में मिलता है.
फिरोजा रत्न की क्या है कीमत?
फिरोजा (Turquoise) रत्न की कीमत उसकी गुणवत्ता, रंग और पारदर्शिता पर निर्भर करता है. रत्न की शुरूआती कीमत ₹250 से ₹5,000 प्रति कैरेट (1 कैरेट = 0.2 ग्राम) के बीच है. लेकिन क्वालिटी के मुताबिक रत्न की कीमत बढ़ सकती है. वहीं, सामान्य फिरोजा आप आसानी से कम कीमत पर भी खरीद सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिरोजा रत्न किसी गुरू की सलाह पर ही पहनना चाहिए, नहीं तो फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें : कितनी है सलमान खान की नेटवर्थ? कहां-कहां से कर रहे हैं कमाई, जानें सबकुछ
