Posted inबॉलीवुड

‘Battle Of Galwan’ में किस एक्टर ने ली कितनी फिस? सलमान खान ने तो हद ही कर दी! 

Battle Of Galwan Cast Fees
Battle Of Galwan Cast Fees

Battle Of Galwan Cast Fees: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर उनके जन्मदिन पर रिलीज हो चुका है. जिसे फैंस को बीच काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म में सलमान खान भारतीय जवान के अवतार में हैं. उनके दमदार डॉयल्ग्स फैंस के बीच काफी पसंद किए जा रहे हैं. टीजर को देखने के बाद अब सभी फिल्म रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच ‘बैटल ऑफ गलवान’ की स्टारकास्ट की फिस सामने आई है. चलिए से सलमान खान (Battle Of Galwan Cast Fees) से लेकर सभी सितारों के बारे में आपको बताते हैं कि किस ने कितनी फिस ली?

1.सलमान खान

‘बैटल ऑफ गलवान’ (Battle Of Galwan Cast Fees) में सलमान खान कर्नल बिक्कुमल्ला संतोष बाबू की भूमिका में हैं. इस रोल के लिए उन्होंने मेकर्स से भारी भरकम फिस ली है. ‘बॉलीवुड शादी’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान ने इस फिल्म के लिए 110 करोड़ की फिस ली है. सलमान खान किसी भी फिल्म के लिए लगभग 100 करोड़ से लेकर 150 करोड़ तक की फिस लेते हैं. साथ ही फिल्म के मुनाफा से भी अपना हिस्सा लेते हैं.

2. चित्रांगदा सिंह

फिल्म में सलमान खान के साथ बतौर लीड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिका में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस को ‘बैटल ऑफ गलवान’ (Battle Of Galwan Cast Fees) के लिए 2 करोड़ रूपये मिले हैं. हालांकि चित्रांगदा एक फिल्म के लिए करीब 1 करोड़ रूपये तक चार्ज करती हैं. लेकिन ‘बैटल ऑफ गलवान’ में उनकी फिस में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि मेकर्स ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

3. गोविंदा

‘बैटल ऑफ गलवान’ (Battle Of Galwan Cast Fees) से गोविंदा सलमान खान के साथ कमबैक करने वाले हैं. दर्शकों को एंटरटेन करने वाले एक्टर का रोल फिल्म में अहम होने वाला है.  द इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार गोंविदा एक फिल्म की फिस 5 से 6 करोड़ तक लेते हैं. लेकिन ‘बैटल ऑफ गलवान’ के लिए एक्टर को 8 करोड़ रुपये फिस मिली हैं.

4. अंकुर भाटिया

‘बैटल ऑफ गलवान’ (Battle Of Galwan Cast Fees) में सलमान खान के साथ मशहूर एक्टर अंकुर भाटिया भी दिखाई देने वाले हैं. अंकुर इस फिल्म में 1.5 करोड़ रुपये फिस ले रहे हैं. अंकर हिंदी सिनेमा में  ‘सरबजीत’ (2016), ‘हसीना पारकर’ (2017), ‘भवई’ (2021), और ‘ब्लडी डैडी’ (2023) जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

5.अभिलाष चौधरी

सलमान खान के साथ ‘दबंग 3’ और ‘सिकंदर’ में नजर आ चुके अभिलाष चौधरी भी ‘बैटल ऑफ गलवान’ (Battle Of Galwan Cast Fees) में अहम भूमिका में हैं. हालांकि उन्हें मेकर्स से 50 लाख रुपये की सबसे कम फिस दे रहे हैं. वहीं, फिल्म में हीरा सोहल भी हैं. मीडिया खबरों के अनुसार एक्टर को सलमान खान की इस फिल्म के लिए 1 करोड़ रूपये की फिस मिली है. हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर से फिस को लेकर अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें : बॉलीवुड का क्यूट एक्टर जिसने साइन की एक साथ 40 फिल्में, शाहरूख और सलमान को दी मात

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...