Posted inन्यूज़

3 युवा IAS ऑफिसर, जिन्होंने खुद पढ़ क्रैक किया UPSC एग्जाम

3-Yuva-Ias-Officer-Jinhone-Khud-Padh-Crack-Kiya-Upsc-Exam
3-yuva-ias-officer-jinhone-khud-padh-crack-kiya-upsc-exam

IAS Officer: यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में गिना जाता है। आमतौर पर लोगों का यह सोचना है कि इस परीक्षा को पास करने के लिए महंगी कोचिंग जरूरी होती है, लेकिन कई युवा IAS अधिकारियों (IAS Officer) ने इस सोच को गलत साबित किया है। सेल्फ-स्टडी, सही रणनीति और अटूट मेहनत के दम पर इन अफसरों ने न सिर्फ UPSC एग्जाम क्रैक किया, बल्कि लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा भी बने। आज हम आपको ऐसे ही तीन युवा IAS ऑफिसर के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने सेल्फ स्टडी कर क्रैक किया UPSC एग्जाम……

इन 3 IAS Officer ने खुद पद क्रैक किया UPSC एग्जाम

Ias Officer
Ias Officer

1. IAS हिमांशु गुप्ता

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम IAS हिमांशु गुप्ता का है, हिमांशु की कहानी संघर्ष और आत्मनिर्भरता की मिसाल है। उत्तराखंड के सितारगंज में जन्मे हिमांशु एक चायवाले के बेटे हैं। सीमित संसाधनों और आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद उन्होंने कभी अपने सपनों से समझौता नहीं किया। खास बात यह है कि हिमांशु ने बिना किसी कोचिंग के UPSC परीक्षा तीन बार पास की। वर्ष 2018 में उनका चयन IRTS में हुआ, 2019 में IPS बने और 2020 में तीसरी बार UPSC पास कर IAS अधिकारी (IAS Officer) बने। उन्होंने NCERT, सीमित किताबों और लगातार रिवीजन को अपनी सफलता की कुंजी बताया।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर की होगी कोचिंग पद से छुट्टी, अब ये दिग्गज संभालेगा टीम इंडिया, BCCI ने दिया खास ऑफर

2. IAS सृष्टि जयंत देशमुख

वहीं इस लिस्ट में IAS सृष्टि जयंत देशमुख (IAS Officer) का नाम भी शामिल है, जो युवाओं के बीच एक जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने पहले ही प्रयास में UPSC क्रैक कर AIR 5 हासिल की। सृष्टि ने भी कोचिंग पर पूरी तरह निर्भर रहने के बजाय सेल्फ-स्टडी और स्मार्ट स्टडी पर भरोसा किया। सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए उन्होंने करंट अफेयर्स, आंसर राइटिंग और रिवीजन को मजबूत किया। उनकी सफलता इस बात का उदाहरण है कि सही दिशा और आत्मविश्वास के साथ पहली कोशिश में भी UPSC जीती जा सकती है।

3. IAS सत्यम गांधी

इस लिस्ट में IAS सत्यम गांधी (IAS Officer) का नाम भी शामिल है, जिन्होंने बिना कोचिंग UPSC में टॉप 10 रैंक हासिल कर सबको चौंका दिया। सत्यम का मानना था कि परीक्षा में सफल होने के लिए किताबों की संख्या नहीं, बल्कि उनकी समझ जरूरी है। उन्होंने सीमित स्रोतों से गहराई से पढ़ाई की, नियमित मॉक टेस्ट दिए और अपनी कमजोरियों पर लगातार काम किया।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के बाद ODI से भी बाहर होंगे ऋषभ पंत, ये धाकड़ विकेटकीपर लेगा जगह

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...