Posted inक्रिकेट

मैच देखने पहुंचे फैन की चमकी किस्मत, एक पल में बना करोड़पति

Match-Dekhne-Pahunche-Fan-Ki-Chamki-Kismat-Ek-Pal-Me-Bna-Crorepati
match-dekhne-pahunche-fan-ki-chamki-kismat-ek-pal-me-bna-crorepati

Fan: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर खिलाड़ी अपने दमदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरते हैं, लेकिन बार चर्चा में कोई खिलाड़ी नहीं, बल्कि एक आम दर्शक है, जिसकी किस्मत एक ही पल में बदल गई है। मैच देखने स्टेडियम पहुंचे इस फैन (Fan) को शायद अंदाजा भी नहीं था कि यह दिन उसकी जिंदगी का सबसे यादगार दिन बन जाएगा और उसे करोड़ों का मालिक बना देगा। आइए जानते है आखिर क्या है पूरा मामला……

एक पल में करोड़पति बना Fan

Fan
Fan

दरअसल, साउथ अफ्रीका टी20 लीग 2025-26 का पहला मुकाबला एमआई केप टाउन और डरबन सुपर जायंट्स के बीच खेला गया, जिसमें दर्शकों को जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। इस मुकाबले में डरबन सुपर जायंट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एमआई केप टाउन को 15 रनों से हरा दिया। हालांकि मैच में हार के बावजूद एमआई केप टाउन के स्टार बल्लेबाज़ रयान रिकेल्टन चर्चा में आ गए, लेकिन वजह उनका प्रदर्शन नहीं, बल्कि उनके बल्ले से निकली गेंद थी। रिकेल्टन का एक लंबा शॉट स्टेडियम में बैठे एक फैन (Fan) ने शानदार तरीके से कैच कर लिया, जिसके चलते उस दर्शक की किस्मत चमक उठी और वह करोड़पति बन गया। इस हैरान कर देने वाले पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: कितनी संपत्ति के मालिक हैं VVS लक्ष्मण? कहां-कहां से करते हैं कमाई, जानिए सबकुछ

फैन की चमकी किस्मत

आपको बता दें,एमआई केप टाउन और डरबन सुपर जायंट्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई की ओर से सलामी बल्लेबाज़ रयान रिकेल्टन ने शानदार बल्लेबाज़ी का नज़ारा पेश किया। उन्होंने 63 गेंदों में 113 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। इसी दौरान रिकेल्टन ने एक ऐसा जोरदार छक्का जड़ा, जो सीधे स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के बीच जा गिरा। वहां बैठे एक फैन (Fan) ने शानदार फुर्ती दिखाते हुए गेंद को कैच कर लिया और यही पल उसकी किस्मत बदलने वाला साबित हुआ।

1.08 करोड़ का रूपये का मिला इनाम

आपको बता दें, साउथ अफ्रीका टी20 लीग में चल रहे ‘फैन-कैच इनिशिएटिव’ के तहत इस कैच को पकड़ने वाले दर्शक को 2 मिलियन रैंड, यानी करीब 1.08 करोड़ रुपये का इनाम मिला। जैसे ही यह ऐलान हुआ, फैन (Fan) खुशी से झूम उठा और उसका रिएक्शन देखने लायक था। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने टीम इंडिया के कप्तान, इस टूर्नामेंट में संभालेंगे जिम्मेदारी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...