Border 2 : वीर जवानों की याद में बनी सबसे चर्चित फिल्म ‘बॉर्डर’ (1997) का सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) इन दिनों खबरों में छाया हुआ है. अब फिल्म से जुड़ी ताजा खबर सामने आई है कि फिल्म का देशभक्ति गीत ‘संदेशे आते हैं’ एक नए अवतार में रिलीज होगा. जिसमें शहीद हुए जवानों के परिवार को ध्यान में रखते हुए खास इमोशन डालें गए हैं. इस गाने का शीर्षक ‘घर कब आओगे’ (Ghar Kab Aaoge) रखा गया है.
कब होगा रिलीज ‘घर कब आओगे’ ?
दरअसल, ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) के खास गाने ‘घर कब आओगे’ की लॉन्चिंग के लिए मेकर्स ने खास आयोजन करने का फैसला किया है. यह गाना 2 जनवरी, 2026 को राजस्थान के लोंगेवाला में रिलीज किया जाएगा. इस खास मौके पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान भी स्टारकास्ट के साथ मौजूद रहेंगे. वहीं, कार्यक्रम का आयोजन तनोट माता मंदिर और बाबलियां जैसी जगह के आसपास होगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोंगेवाला, वही जगह है जहां 1971 में भारत-पाक के बीच महायुद्ध हुआ था. यहां पर मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी के नेतृत्व में मात्र 120 भारतीय सैनिकों ने 2000 से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों और उनके टैंकों को तबाह कर दिया था. दोनों देशों के बीच यह युद्ध पूरी रात चला था.
3 मिनट 23 सेकंड का होगा रिलीज
‘घर कब आओगे’ की अवधि 3 मिनट 23 सेकंड है. सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के गाने को पास कर दिया है. बता दें कि यह ‘संदेशे आते हैं’ का रीक्रिएटेड वर्जन है. लेकिन मेकर्स ने गाने की भावनाओं ने से कोई समझौता नहीं किया है. एक बार फिर सैनिकों के बलिदान और देश प्रेम को देखकर फैंस की आंखों में आंसू आ जाएंगे. ‘बॉर्डर’ (1997) फिल्म के पुराने गाने के प्रसिद्ध गीत “संदेसे आते हैं/घर कब आओगे” में सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ और सुदेश बेरी दिखाई दिए थे.
कब रिलीज होगी फिल्म?
ये भी पढ़ें : ध्रुव राठी ने जान्हवी कपूर के खिलाफ बनाई वीडियो? कहा – ‘न तुम्हारे बाप से डरता हूं न बॉलीवुड से…..’
