Pakistani Player: अंतरराष्ट्रीय खेल जगत में कभी-कभी एक छोटा सा फैसला किसी खिलाड़ी के पूरे करियर पर भारी पड़ जाता है। ऐसा ही एक मामला हाल ही में दुनिया के समाने आया है, जहां एक पाकिस्तानी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी (Pakistani Player) सिर्फ एक मैच खेलने की वजह से बड़े विवाद में फंस गया। मामला इतना बढ़ गया कि उसके खिलाफ अनिश्चित काल के लिए बैन लगा दिया गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यह मुद्दा खेल से निकलकर राष्ट्रीय सम्मान और नियमों के उल्लंघन तक जा पहुंचा हैं, तो आइए जानते है इस बारे में विस्तार से……
Pakistani Player पर लगा बैन

दरअसल, पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी (Pakistani Player) उबैदुल्लाह राजपूत को नेशनल फेडरेशन ने अनिश्चित काल के लिए बैन कर दिया है। उनपर आरोप है कि उन्होंने दिसंबर 2025 की शुरुआत में बहरीन में हुए एक निजी टूर्नामेंट में भारतीय टीम की ओर से मैच खेला। इस मामले में पाकिस्तान कबड्डी फेडरेशन (PKF) ने 27 दिसंबर 2025 को हुई आपात बैठक के बाद कार्रवाई की। फेडरेशन के मुताबिक, राजपूत ने बिना नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) लिए विदेश जाकर टूर्नामेंट में हिस्सा लिया, जो नियमों का उल्लंघन है।
यह भी पढ़ें: जिस खिलाड़ी ने विराट कोहली का लिया विकेट, अब उसी ने IPL 2026 से पहले किया संन्यास का ऐलान
डिसिप्लिनरी कमेटी के सामने अपील का अधिकार
आपको बता दें, पीकेएफ के सेक्रेटरी राणा सरवर ने बताया कि उबैदुल्लाह राजपूत (Pakistani Player) को डिसिप्लिनरी कमेटी के सामने अपील करने का पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि फेडरेशन ने इस मामले में सभी तथ्यों पर गौर किया है। जांच में यह सामने आया कि राजपूत न केवल बिना एनओसी के विदेश गए, बल्कि उन्होंने एक भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व भी किया। सरवर के मुताबिक, राजपूत ने मैच के दौरान भारतीय जर्सी पहनी और जीत के बाद कंधों पर भारतीय तिरंगा झंडा लपेटकर जश्न मनाया, जिसे फेडरेशन ने नियमों का गंभीर उल्लंघन माना।
नियम तोड़ने के पाए गए दोषी
पीकेएफ सेक्रेटरी सरवर ने आगे कहा कि, “राजपूत (Pakistani Player) का दावा है कि यह पूरा मामला एक गलतफहमी का नतीजा था और उन्हें पहले से नहीं बताया गया था कि जिस टीम के लिए वह निजी टूर्नामेंट में खेलने जा रहे हैं, उसे भारतीय टीम के रूप में पेश किया जाएगा। हालांकि, इसके बावजूद वह एनओसी नियमों के उल्लंघन के दोषी पाए गए हैं।”
राजपूत उस समय विवादों में घिरे जब जीसीसी कप के दौरान भारतीय जर्सी पहनने और भारतीय झंडा लहराने वाले उनके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। सरवर ने आगे बताया कि बिना नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लिए इस इवेंट में हिस्सा लेने वाले अन्य खिलाड़ियों पर भी फेडरेशन ने बैन और जुर्माने की कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें: ‘ऑल फॉर्मेट कैप्टन बनने लायक नहीं…..’ इंग्लैंड के दिग्गज का शुभमन गिल पर तीखा वार, बयान से मची खलबली
