Posted inबॉलीवुड

‘अंगूरी भाभी’ किराए के फ्लैट में रहने को मजबूर, सालों बाद बताया अपना दर्द

'Angoori Bhabhi' Shilpa Shinde Is Forced To Live In A Rented Flat.

Shilpa Shinde: टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ‘भाभीजी घर पर हैं’  की वजह से घर-घर फेमस हो गई थी. शो की शुरूआत से ही वह किसी न किसी वजह से खबरों में छाई रहती थी. अब फिर से एक्ट्रेस 10 सालों बाद टीवी के पॉपुलर शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ में कमबैक करने जा रही है. हालांकि वापसी से पहले शिल्पा (Shilpa Shinde) ने अपने घर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. चलिए तो आगे जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा?

Shilpa Shinde ने क्या बताया?

दरअस, शिल्पा ने ई-टाइम्स से बातचीत के दौरान बताया कि, मुंबई में उनके पास अपना घर नहीं है. वो या तो किराए पर रहती हैं या फिर किसी होटल में. सालों बाद भी उनके पास मुंबई जैसे महंगे शहर में एक भी प्रोपर्टी नहीं है. ऐसे में एक्ट्रेस के लिए मायानगरी में रहना और भी ज्यादा मुश्किल हो गया है. शिल्पा (Shilpa Shinde) ने कहा, मैंने शो से वापिस जुड़ने का फैसला एकदम से लिया. मैंने बिना सोचे – समझे ही शो के लिए हां कह दिया.

कमबैक के लिए क्यों तैयार हुई अंगूरी भाभी?

शिल्पा (Shilpa Shinde) ने बताया कि उन्हें आसिफ जी का फोन आया था. कॉल पर उन्होंने कहा कि शो में हर कोई उन्हें बहुत मिस कर रहा है और उनसे वापसी आने की बात कही. यह सुनकर शिल्पा तुरंत तैयार हो गईं और दोबारा सोचने का मौका ही नहीं मिला. लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि कई चीज़ों को संभालना आसान नहीं होगा, क्योंकि वह अब उस दुनिया से आगे बढ़ चुकी हैं. फिर से उसी शो में जाना काफी मुश्किल होगा.

शिल्पा ने माना कि यह अनुभव थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहा है और अब भी बना हुआ है. उन्होंने कहा कि उन्हें कर्जत में बिताया वह दौर आज भी बहुत याद आता है. हालांकि, शिल्पा (Shilpa Shinde) ने यह भी साफ किया कि एक साथ दो ज़िंदगियों को जीना आसान नहीं होता है और सही संतुलन बनाए रखना बेहद ज़रूरी है. इसके बाद उनसे कर्जत में रहने को लेकर सवाल किया गया. एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वह दोबारा वहां बसने की इच्छा रखती हैं?

शिल्पा ने आगे क्या कहा?

शिल्पा (Shilpa Shinde) ने जवाब दिया, “हाँ, सच कहूँ तो मैं उस जगह को, उस ज़िंदगी को बहुत मिस करती हूँ. वहाँ की शांति की तुलना में शहर का शोर अब भी अजीब लगता है. मुंबई आई तो शुरू में बहुत घुटन हुई, मन बार-बार सोचता था, ये क्या हो गया? लेकिन अब धीरे-धीरे शहर की इस रफ्तार में पूरी तरह ढल गई हूँ, पीछे मुड़कर नहीं देखती.”

अंगूरी भाभी पर दिल हार बैठे विभूति जी की रियल लाइफ पत्नी हैं बला की खूबसूरत, तस्वीरें देख डोल जाएगा अच्छे-अच्छों का दिल 

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...