T20 World Cup 2026: T20 विश्व कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होने वाले हैं. जिसका आयोजन भारत और श्रीलंका मिलकर करेंगे. वहीं, सभी देशों ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए लगभग अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई भी वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित कर चुकी है. अब भारतीय टीम के दिग्गज स्पिन स्टार हरभजन सिंह ने आगामी विश्व कप के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों के नाम बताए हैं. साथ ही उन्होंने अपनी पसंद से सेमीफाइनल खेलने के लिए ए भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के नाम लिए हैं.
T20 World Cup 2026: हरभजन सिंह ने 4 टीमों के लिए नाम
दरअसल, दिग्गज स्पिन स्टार हरभजन सिंह ने लेजेंड्स 90 की रिलीज के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए सेमीफाइनल खेलने वाली 4 टीमों का चयन किया है. उन्होंने सबसे पहले टीम इंडिया को साल 2026 का विजेता बया है. साथ ही उन्होंने सेमीफाइनल के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान को जगह दी है. ऑस्ट्रेलिया को हरभजन सिंह ने सबसे ज्यादा ताकतवर टीम बताया है. उन्होंने कहा कि यह वो टीम है जो किसी भी ट्रॉफी को जीत सकती है. वहीं, हरभजन ने आगे कहा स्पिन यूनिट की वजह से अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.
इंग्लैंड हुई सेमीफाइनल से बाहर
टीम इंडिया (T20 World Cup 2026) एक बार फिर अपने टाइटल को बरकरार रखने के लिए मैदान में उतरेगी. वहीं, पिछली गलती से आगे बढ़ दक्षिण अफ्रीका भी मजबूती के साथ खिताब पर कब्जा जमाने के लिए अपनी पूरी जान लगा देगी. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया है जो आखिरी तक भी हार नहीं मानती है, और अपने अलग अंदाज की वजह से ट्रॉफी उड़ा ले जाती है. लेकिन इस बार हरभजन सिंह ने इंग्लैंड का नाम सेमीफाइनलिस्ट टीम में नहीं लिया है. जबकि 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में वो सेमीफाइनल में थी.
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (VC), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन, रिंकू सिंह.
ये भी पढ़ें : Year Ender 2025: यह 3 खिलाड़ी कर सकते हैं साल 2026 में टीम इंडिया में डेब्यू, वैभव का नाम टॉप पर
