Posted inक्रिकेट

उन्मुक्त चंद की राह पर चला यह खिलाड़ी, विदेशी टीम में चमका रहा है करियर

Following In The Footsteps Of Unmukt Chand, This Player Is Making A Name For Himself In A Foreign Team.
Following in the footsteps of Unmukt Chand, this player is making a name for himself in a foreign team.

Unmukt Chand: पूर्व भारतीय क्रिकेटर उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. भले ही उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन अमेरिका की ओर से दमदार प्रदर्शन कर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बना ली है.

भारतीय टीम में लगातार नजरअंदाज किए जाने के बाद उन्मुक्त (Unmukt Chand) इतने निराश हो गए थे कि उन्होंने देश छोड़ने का बड़ा फैसला लिया, जिसने खूब सुर्खियां बटोरीं. अब ठीक इसी राह पर चलते हुए एक और भारतीय खिलाड़ी ने अपने करियर को बचाने के लिए विदेशी टीम के साथ खेलने का निर्णय लिया है.

Unmukt Chand का भारत में शुरू हुआ करियर

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो 29 साल के निखिल चौधरी हैं. जिन्होंने उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) से सीख लेकर विदेशी टीम में खेलने का फैसला किया है. हालांकि निखिल ने अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत भारत से की थी.बता दें कि निखिल दाएं हाथ के बल्लेबाज के साथ ही लेग स्पिनर भी हैं, जो कि टीम में ऑलराउंडर की अहम भूमिका अदा करते हैं.

उन्होंने साल 2017 में हरभजन सिंह की कप्तानी में पंजाब के लिए लिस्ट ए और टी20 में डेब्यू किया. इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन भारतीय टीम में सीमित मौकों के बाद निखिल ने 2020 में विदेश में खेलने का फैसला किया.

निखिल चौधरी का कैसा रहा क्रिकेट करियर?

बता दें कि निखिल चौधरी पहली बार चर्चा में जब आए, तब उन्होंने बिग बैश लीग में होर्बट हरिकेंस की ओर से हिस्सा लिया. बीबीएल में उन्होंने अब तक कुल 20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 386 रन बनाने के साथ 9 विकेट भी अपने नाम किए.

इसके अलावा, निखिल चौधरी तस्मानिया की ओर से ऑस्ट्रेलिया के घरेलू फर्स्ट-क्लास क्रिकेट (शेफील्ड शील्ड) में भी खेल चुके हैं. फिर वे 2020 में ऑस्ट्रेलिया चले गए थे और वहीं रहने लगे. 

IPL 2026 में रहे अनसोल्ड

आईपीएल 2026 के लिए 16 दिसंबर को मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया था. इसके लिए कुल 1355 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर करवाया था, लेकिन सिर्फ 350 खिलाड़ी ही शॉटलिस्ट किए गए थे. इन नामों में एक नाम निखिल चौधरी का भी था. वह बिग बैश लीग में खेलते हैं लेकिन उन्होंने भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में अपना नाम रजिस्टर करवाया था. निखिल ने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन को अपनी स्टेट टीम बताया गया था.
वहीं बीसीसीआई नियमअनुसार जब तक कोई भारतीय खिलाड़ी संन्यास नहीं लेता है, तब तक वह किसी भी विदेशी लीग में हिस्सा नहीं ले सकता है. वहीं, आईपीएल 2026 के ऑक्शन में निखिल चौधरी अनसोल्ड रहे हैं. 

कौन है वो गुनहगार? जिसने उन्मुक्त चंद का करियर बर्बाद कर दिया, छोड़ना पड़ा इंडिया का क्रिकेट

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...