Unmukt Chand: पूर्व भारतीय क्रिकेटर उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. भले ही उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन अमेरिका की ओर से दमदार प्रदर्शन कर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बना ली है.
भारतीय टीम में लगातार नजरअंदाज किए जाने के बाद उन्मुक्त (Unmukt Chand) इतने निराश हो गए थे कि उन्होंने देश छोड़ने का बड़ा फैसला लिया, जिसने खूब सुर्खियां बटोरीं. अब ठीक इसी राह पर चलते हुए एक और भारतीय खिलाड़ी ने अपने करियर को बचाने के लिए विदेशी टीम के साथ खेलने का निर्णय लिया है.
Unmukt Chand का भारत में शुरू हुआ करियर
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो 29 साल के निखिल चौधरी हैं. जिन्होंने उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) से सीख लेकर विदेशी टीम में खेलने का फैसला किया है. हालांकि निखिल ने अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत भारत से की थी.बता दें कि निखिल दाएं हाथ के बल्लेबाज के साथ ही लेग स्पिनर भी हैं, जो कि टीम में ऑलराउंडर की अहम भूमिका अदा करते हैं.
उन्होंने साल 2017 में हरभजन सिंह की कप्तानी में पंजाब के लिए लिस्ट ए और टी20 में डेब्यू किया. इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन भारतीय टीम में सीमित मौकों के बाद निखिल ने 2020 में विदेश में खेलने का फैसला किया.
निखिल चौधरी का कैसा रहा क्रिकेट करियर?
बता दें कि निखिल चौधरी पहली बार चर्चा में जब आए, तब उन्होंने बिग बैश लीग में होर्बट हरिकेंस की ओर से हिस्सा लिया. बीबीएल में उन्होंने अब तक कुल 20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 386 रन बनाने के साथ 9 विकेट भी अपने नाम किए.
IPL 2026 में रहे अनसोल्ड
कौन है वो गुनहगार? जिसने उन्मुक्त चंद का करियर बर्बाद कर दिया, छोड़ना पड़ा इंडिया का क्रिकेट
