T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए बीसीसीआई भारत की 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर चुकी है. अब इंग्लैंड ने भी अपना स्क्वाड घोषित कर दिया है. इस बार टीम में कई खिलाड़ियों को जगह मिली है. हांलाकि कुछ दिग्गज खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें टी20 वर्ल्ड (T20 World Cup 2026) की टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. उम्मीद जताई जा रही थी कि इन खिलाड़ियों को टीम में जरूर जगह मिलेगी. लेकिन सिलेक्टर्स ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है. चलिए तो आगे जानते हैं, कौन हैं वो 3 खिलाड़ी जिन्हें विश्व कप खेलने लायक नहीं समझा गया है…..
1.लियाम लिविंगस्टोन
लिस्ट में पहला नाम लियाम लिविंगस्टोन का है. अपने पावरहिटर अंदाज की वजह से लियाम को जाना है. आईपीएल 2026 के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 13 करोड़ की मोटी रकम में अपनी टीम में शामिल किया है. इसके बावजूद लिविंगस्टोन को टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में जगह नहीं मिली है. उन्होंने इंग्लैंड के लिए टी20 क्रिकेट में 60 मुकाबलों में 149.0 के स्ट्राइक रेट के साथ 955 रन बनाए हैं.
2.जेमी स्मिथ
लिस्ट में दूसरा नाम इंग्लैंड के विकेटकीपर जेमी स्मिथ का हैं. वह अपने देश के सबसे शानदार विकेटकीपर में से एक हैं, जो कि अपनी आक्रामक शैली के लिए पहचाने जाते हैं. लेकिन उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के स्क्वाड में जगह नहीं मिली है. हालांकि जेमी स्मिथ जोस बटलर के बैकअप विकेटकीपर के रूप में इंग्लैंड के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. वहीं, उनके टी20i करियर की बात करें तो जेमी स्मिथ ने 5 मुकाबलों में 130 रन ठोके हैं.
3. मार्क वुड
लिस्ट में तीसरे और आखिरी नंबर पर मार्क वुड का नाम मौजूद है. उन्हें भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के स्क्वाड से ड्रॉप कर दिया गया है. हालांकि, मार्क वुड चोटिल चल रहे हैं. लेकिन हैरानी की बात यह है कि उनकी जगह जोफ्रा आर्चर को शामिल किया गया है. जो कि खुद चोट से जूझ रहे हैं. वहीं, मार्क वुड का टी20I करियर शानदार रहा है. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 38 मुकाबले खेले हैं.
ये भी पढ़ें : साल 2026 के लिए भारत के ODI कैप्टन-वाइसकैप्टन घोषित, ये 2 खिलाड़ियों संभालेंगे टीम इंडिया की जिम्मेदारी
