Ramayana: रामानंद सागर के ऐतिहासिक टीवी सीरियल ‘रामायण’ को सालों बीत गए हैं. लेकिन अब भी दर्शकों का यह सीरियल फेवरेट हैं. शायद ही ऐसा कोई शख्स होगा जिसने कोराना काल में ‘रामायण’ (Ramayana) फिर से न देखा हो. राम-सीता लक्ष्मण से लेकर लव-कुश तक इस शो के हर किरदार घर-घर फेमस थे. आज भी अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया को दर्शक भगवान के रूप में ही पूजते हैं. लेकिन आज हम आपको लव और कुश के बारे में बताएंगे, जो कि अपने मासूम चेहरे से लोगों के चहिते बन गए थे. जानते हैं अब दोनों चाइल्ड आर्टिस्ट कौन थे और अब क्या कर रहे हैं?
कौन हैं Ramayana के लव-कुश?
दरअसल, रामानंद सागर की ‘रामायण’ (Ramayana) में लव-कुश का रोल प्ले करने वाले कलाकार स्वप्निल जोशी और मयूरेश क्षत्रदे थे. लेकिन इन दोनों नामों से पहले रामानंद सागर ने शत्रुघ्न सिन्हा के जुड़वां बेटों, लव और कुश सिन्हा को कास्ट करने का सोचा था. लेकिन किसी तरह बात नहीं बनी, और अंत में स्वप्निल जोशी और मयूरेश क्षत्रदे को कास्ट किया गया. महाराष्ट्र के इन दोनों चाइल्ड आर्टिस्ट को फैंस ने काफी पसंद किया.
गौरतलब है कि रामानंद सागर ने एक इंटरव्यू में लव और कुछ के बर्ताव के बारे में बात करते हुई बताया था कि, दोनों बहुत शरारती थे. ऐसे में दोनों कई बार Ramayana शूटिंग तक के लिए मना कर देते थे.
लव-कुश को सांप से डराकर शूटिंग करवाते थे रामानंद सागर
रामानंद सागर ने आगे बताया कि, एक शूटिंग सीन (Ramayana) के लिए सेट पर वह सांप लाए थे. लेकिन वह टोकरी से निकल गए थे. जिस वजह से लव और कुश डर से सहम गए थे. तब से ही रामानंद सागर जी लव -कुश को अनुशासन में लाने के लिए सांपों की झूठी टोकरी का इस्तेमाल करने लगे. जब भी वह दोनों शरारत करते थे, तो रामानंद उन्हें डराने के लिए टोकरी खोल देते. इससे दोनों बच्चे मान जाते और अपने सभी डायलॉग्स सही से बोलने लगते थे.
कहां हैं लव-कुश और क्या कर रहे हैं?
‘रामायण’ के लव-कुश अब बड़े हो चुके हैं. स्वप्निल जोशी यानी कि कुश मराठी के मशहूर एक्टर हैं. वह स्वप्निल ‘मितवा’, ‘दिशवारी’ जैसी बड़ी फिल्मों में दिखाई दे चुके हैं. वहीं. मयूरेश क्षत्रमाडे जो कि लव की भूमिका में दिखाई दिए थे, अब न्यू जर्सी में एक बड़ी कंपनी में सीईओ के रूप में काम कर रहे हैं. साथ ही वह दो विदेशी लेखकों के साथ ‘स्पाइड एंड डेवलपमेंट’ किताब लिख चुके हैं. अब दोनों ही अपने जीवन में सफल हैं, लेकिन फैंस अब भी इन मासूम चेहरों को नहीं भूले हैं. स्वप्निल जोशी और मयूरेश क्षत्रमाडे आज भी लव-कुश के रूप में ही जाने जाते हैं.
यह भी पढ़ें : ‘रामायण’ की सीता दीपिका चिखलिया की बेटियां खूबसूरती में मां को देती हैं टक्कर