Players: साल 2026 भारतीय खिलाड़ियों के लिए बेहद भावुक और खास साबित हो सकता है। यह साल कुछ दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों के करियर का आखिरी पड़ाव बन सकता है, जिन्होंने सालों तक अपने शानदार प्रदर्शन से देश का नाम रोशन किया। उम्र, फिटनेस और नई पीढ़ी की एंट्री को देखते हुए 2026 में ये 3 खिलाड़ी (Players) आखिरी बार मैदान पर नजर आ सकते है।
साल 2026 में आखिरी बार मैदान पर खेलेंगे ये 3 Player

1. एम एस धोनी
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मिस्टर कूल के नाम से मशहूर एम एस धोनी (Players) का आता है, धोनी का नाम आते ही भारतीय क्रिकेट के स्वर्णिम दौर की यादें ताजा हो जाती है। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी अब सिर्फ आईपीएल में खेलते नजर आते हैं। हालांकि उन्होंने रिटायरमेंट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि आईपीएल 2026 उनका आखिरी सीजन हो सकता है। उम्र और फिटनेस को देखते हुए फैंस का मानना है कि धोनी इसके बाद क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 10 फिल्में, एक क्लिक में देखें पूरी लिस्ट
2. मोहम्मद शमी
इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Players) का है, शमी इन दिनों हर फॉर्मेट से बाहर चल रहे है। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन इन दिनों बेहद शानदार रहा है, जिसके चलते ट्रेड विंडो के जरिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2026 के लिए अपने साथ जोड़ लिया है। अब कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आईपीएल 2026 का सीजन शमी के लिए आखिरी साबित हो सकता है।
3. रवींद्र जडेजा
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Players) का है, आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लंबे समय तक अहम भूमिका निभाने वाले रविंद्र जडेजा आईपीएल 2026 में राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में नजर आएंगे। हालांकि मौजूदा हालात को देखते हुए यह सीजन जडेजा के आईपीएल करियर का आखिरी भी साबित हो सकता है। पिछले कुछ सीजन में जडेजा उम्मीद के मुताबिक बल्ले से प्रदर्शन नहीं कर पाए है, वहीं बढ़ती उम्र भी उनके लिए एक बड़ा चुनौतीपूर्ण पहलू बनती जा रही है। ऐसे में आईपीएल 2026 जडेजा के लिए खुद को साबित करने का अंतिम मौका माना जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 2025 के 5 वायरल गाने, जिन्होंने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका; देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल
