Posted inबॉलीवुड

विराट से पहले इन 5 मर्दों पर फिदा थीं अनुष्का शर्मा, सबको छोड़ आखिर कोहली के साथ बसाई दुनिया

Anushka Sharma Dated These 5 Guys Before Marrying Kohli
Anushka Sharma dated these 5 guys before marrying Kohli

Anushka Sharma: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस अनुष्का (Anushka Sharma) शर्मा लंबे समय से परदे से दूर हैं. लेकिन वह अपने परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी बीता रही हैं. विराट कोहली से शादी करने के बाद से ही एक्ट्रेस फिल्मी दुनिया से दूर हैं और विदेश में रह रही हैं.

लेकिन क्या आपको मालूम है कि कोहली संग फेरे लेने से पहले अनुष्का कई लड़कों को डेट कर चुकी हैं. आज तक फिल्मी गलियारों में उनके अफेयर के चर्चे लोगों की जुबान पर रहते हैं. चलिए तो आगे जानते हैं कि अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) किस-किस को डेट कर चुकी हैं.

1. जोहेब युसूफ

फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री लेने से पहले अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) मॉडल जोहेब यूसुफ (Zoheb Yusuf) को डेट कर चुकी हैं. उस वक्त दोनों इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. दोनों 2007-2009 के बीच एक-दूसरे के साथ रिश्ते में रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुष्का और जोहेब यूसुफ ने बेंगलुरू में अपने करियर की शुरुआत की थी और बाद में मुंबई चले गए. लेकिन फिर अनुष्का ने फेमस होने के बाद जोहेब यूसुफ को छोड़ दिया.

2. रणवीर सिंह

‘बैंड बाजा बारात’ में रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) साथ में काम कर चुके हैं. दोनों की जोड़ी को बड़े परदे पर काफी पसंद किया गया था. अनुष्का के साथ रणवीर की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट भी साबित हुई थी. रिपोर्ट्स का दावा है कि दोनों फिल्म की शूटिंग के दौरान करीब आ गए थे. लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन चला नहीं.

3. शाहिद कपूर 

रणवीर सिंह से ब्रेकप के बाक अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का नाम शाहिद कपूर से जुड़ा. ‘बदमाश कंपनी’ की शूटिंग के दौरान दोनों दिल हार बैठें थे. हालांकि अनुष्का और शाहिद ने कभी अपना रिश्ता स्वीकार नहीं किया. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स कहती हैं कि दोनों एक वक्त पर रिश्ते में थे.

4. रणबीर कपूर

शाहिद कपूर के बाद अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की जिंदगी में रणबीर कपूर आए. दोनों के अफेयर के चर्चे इंडस्ट्री में थे. लेकिन अनुष्का और रणबीर ने पब्लिकली एक-दूसरे को अच्छा दोस्त ही बताया है. वहीं, दोनों के बीच ऑन स्क्रीन के साथ ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री भी जबरदस्त थी.

5.अर्जुन कपूर

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अर्जुन कपूर को भी डेट कर चुकी है. दोनों एक सीरियस रिश्ते में थे, लेकिन ब्रेकअप का कारण आज तक सामने नहीं आया है. लेकिन कपिल शर्मा के शो में एक बार रणबीर कपूर ने खुलासा किया था कि यह प्यार एक तरफा था. दरअसल, अर्जुन कपूर अनुष्का शर्मा से प्यार करने लगे थे. लेकिन एक्ट्रेस ने उन्हें फ्रेंड जॉन कर दिया था.

यह भी पढ़ें : बिपाशा के बाद मृणाल ठाकुर ने अनुष्का शर्मा पर कसा तंज, बोलीं अपनी पहचान खो चुकी हैं.……….

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...