Ikkis: नए साल की शुरुआत देशभक्ति से भरपूर कहानी के साथ हुई है। दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और रिलीज के साथ ही इसे क्रिटिक्स से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की अनसुनी और सच्ची घटनाओं पर आधारित यह फिल्म खास इसलिए भी है क्योंकि इसमें कई कलाकारों ने रियल लाइफ आर्मी हीरोज के किरदार निभाए हैं। आइए जानते है उन 5 एक्टर्स के बारे में जो इस फिल्म में फौजी बने है।
Ikkis में ये 5 एक्टर्स बने फौजी

1. अगस्त्य नंदा
इस फिल्म से अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा हैं और उन्होंने फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस फिल्म में वह लीड रोल में नजर आए हैं और सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाया है। अरुण खेत्रपाल पूना हॉर्स रेजिमेंट के 21 वर्षीय टैंक ऑफिसर थे, जिन्होंने बसंतर की लड़ाई में आखिरी सांस तक वीरता से मुकाबला किया।
यह भी पढ़ें: विराट से पहले इन 5 मर्दों पर फिदा थीं अनुष्का शर्मा, सबको छोड़ आखिर कोहली के साथ बसाई दुनिया
2. धर्मेंद्र
फिल्म इक्कीस (Ikkis) में दिग्गज दिवगंत अभिनेता धर्मेंद्र ब्रिगेडियर मदन लाल खेत्रपाल की भूमिका में नजर आए हैं। वह अरुण खेत्रपाल के पिता थे और सेना में एक सीनियर अफसर भी। यह भूमिका इसलिए भी खास है क्योंकि इसे धर्मेंद्र की आखिरी ऑन-स्क्रीन परफॉर्मेंस बताया जा रहा है। उनके सीन फिल्म को भावनात्मक गहराई देते हैं।
3. जयदीप अहलावत
जयदीप अहलावत इस फिल्म में पाकिस्तानी सेना के ब्रिगेडियर जान मोहम्मद निसार का किरदार निभा रहे हैं। अपने दमदार और गंभीर अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले जयदीप ने इस रोल में भी प्रभाव छोड़ा है।
4. विवान शाह
दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बेटे विवान शाह भी फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) में नजर आ रहे हैं। उन्होंने इसमें कैप्टन विजेंदर मल्होत्रा का किरदार निभाया है, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध में अरुण खेत्रपाल के साथ टैंक से दुश्मनों से लड़े थे।
5. सिकंदर खेर
फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) में सिकंदर खेर ने आरआईएस सगत सिंह का किरदार निभाया है। सगत सिंह रेजिमेंट की ऑपरेशनल बैकबोन माने जाते थे और फिल्म में सिकंदर, अरुण खेत्रपाल के सीनियर अफसर के रूप में नजर आते हैं।
यह भी पढ़ें: नए साल पर इस देश में मचा हंगामा , आतंकी हमले में 40 लोगों की हुई मौत!
