Posted inक्रिकेट

हार्दिक पांड्या ने नए साल पर लेडी लव माहिका शर्मा के साथ मनाया खास सेलिब्रेशन, शेयर की तस्वीरें 

Hardik Pandya Celebrated The New Year With Mahika Sharma In A Special Way.
Hardik Pandya celebrated the New Year with Mahika Sharma in a special way.
Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस-मॉडल माहिका शर्मा हमेशा ही चर्चाओं में रहते हैं. दोनों खुल्लम खुल्ला एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर भी हार्दिक (Hardik Pandya) और माहिका एक दूसरे के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. फैंस भी दोनों की जोड़ी को बेहद पसंद करते हैं. वहीं, हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा ने नए साल का खास अंदाज में स्वागत किया है. चलिए तो आगे जानते हैं लव बर्ड ने नव वर्ष पर क्या किया?

Hardik Pandya और माहिका शर्मा का खास अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93)

नए साल के मौके पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के प्यार में डूबे हुए नजर आए. पहली तस्वीर में कपल ने मैचिंग मैरून आउटफिट पहना हुआ है. साथ में दोनों ने रोमांटिक पोज दिया है. वहीं, एक वीडियो में माहिका अवॉर्ड दिखाते हुए नजर आ रही हैं जो कि उन्हें हाल ही में मिला. एक तस्वीर में माहिका अपनी दोस्तों के साथ दिखाई दे रही हैं. जिसमें उन्होंने इंडियन आउटफिट पहना हुआ है. कुछ तस्वीरों में हार्दिक और माहिका पेट एनिमल्स के साथ मस्ती करते हुए भी नजर आ रहे हैं.

हार्दिक और माहिका ने कब किया रिश्ता कंफर्म? 

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने साल 2025 में माहिका शर्मा के साथ सोशल मीडिया के जरिया अपने रिश्ता कंफर्म किया था. इसके बाद से ही दोनों एक-दूसरे के लिए खुलकर प्यार लुटाते हैं. वहीं, भारतीय ऑलराउंडर ने भी हाल ही में टी20 इंटरनेशनल जीत भी अपनी गर्लफ्रेंड के नाम की थी. दूसरी ओर माहिका भी हार्दिक के साथ हर जगह नजर आती है. हाल ही में लव बर्ड गुजरात में एक शादी में पहुंचे थे, जहां हार्दिक ने अपने रिश्तेदारों से माहिका का मिलवाया था.

हार्दिक और नताशा का कब हुआ तलाक?

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और मॉडल-अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक ने 4 सालों की शादी के बाद  18 जुलाई 2024 को तलाक ले लिया था. दोनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से आधिकारिक तौर पर अपने अलग होने की जानकारी फैंस को दी थी. हालांकि दोनों का एक बेटा है, जिसकी परवरिश हार्दिक और नताशा मिलकर कर रहे हैं. लेकिन तलाक के बाद नताशा अब भी सिंगल है. वहीं, हार्दिक माहिका शर्मा के साथ रिलेशनशिप में हैं.

ये भी पढ़ें : जानिए कौन हैं हार्दिक पांड्या की नई गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा? कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ कर चुकी हैं काम

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...