Arjun Tendulkar: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पर हमेशा फैंस की खास नजर रहती है. इन दिनों वह गोवा की टीम की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी 2025–26 में खेल रहे हैं. अर्जुन (Arjun Tendulkar) पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन IPL 2026 में वह लखनऊ सुपर जायंट्स की जर्सी में नजर आएंगे. अब अर्जुन को लेकर युवराज के पिता योगराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. चलिए तो आगे जानते हैं उन्होंने क्या कहा?
योगराज सिंह ने Arjun Tendulkar पर क्या कहा?
Yograj Singh said, “Arjun Tendulkar should focus on batting, he’s a quality batter, he bats like Sachin”. (Ravish Bisht). pic.twitter.com/WccU975oBe
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 2, 2026
हाल ही में रविश बिष्ट को दिए एक इंटरव्यू में योगराज सिंह ने अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को लेकर खुलकर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि लोग सिर्फ अर्जुन की गेंदबाजी पर फोकस कर रहे हैं, जबकि असली सवाल यह है कि इतने सारे कोच होने के बावजूद उसकी बल्लेबाजी पर ध्यान क्यों नहीं दिया जा रहा. योगराज के मुताबिक अर्जुन की असली पहचान एक बल्लेबाज के तौर पर है. उन्होंने बताया कि जब अर्जुन कुछ दिनों के लिए उनके पास आया था, तो वह करीब 12–13 दिन तक उनके साथ रहा. सचिन तेंदुलकर ने उनसे अर्जुन का खास ख्याल रखने को कहा था, जिस पर उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह पूरी जिम्मेदारी निभाएंगे.
योगराज ने दावा किया कि अर्जुन की बल्लेबाजी में अपने पिता की झलक साफ दिखती है. इसी दौरान उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि अर्जुन रोजाना 2–3 घंटे सिर्फ बैटिंग की प्रैक्टिस करे, जिसका नतीजा यह रहा कि उसने रणजी ट्रॉफी में अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ दिया. गौरतलब है कि अर्जुन ने 2022–23 के रणजी सीजन में नंबर सात पर उतरते हुए यह कारनामा किया था.
Arjun Tendulkar का प्रदर्शन
6,6,6,6,4,4,4… रणजी में अर्जुन तेंदुलकर का तूफ़ान, 207 गेंदों पर बना डाला धमाकेदार स्कोर
