Posted inबॉलीवुड

2026 इन 3 अभिनेत्रियों की किस्मत बदलेगा, बॉलीवुड में होने जा रहा है धमाकेदार डेब्यू

Actresses Bollywood Debut In 2026
Actresses Bollywood debut in 2026
Actresses Bollywood debut: 2026 बॉलीवुड के लिए बेहद खास होने वाला है. क्योंकि इस साल कई नए चेहरे और स्टारकिड्स देखने को मिलेंगे. वॉर ड्रामा से लेकर पौराणिक महाकाव्यों तक में इन नए कलाकारों के साथ इंडस्ट्री में नया युग शुरू होने की उम्मीद है. जिन्हें दर्शकों द्वारा बेहद प्यार मिल सकता है. चलिए तो जानते हैं उन कलाकारों के बारे में जो कि 2026 (Actresses Bollywood debut) में अपने नए सफर की शुरूआत करने वाले हैं……

1.साई पल्लवी (Sai Pallavi)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sai Pallavi (@saipallavi.senthamarai)

साई पल्लवी तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वो साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल हैं. लेकिन साल 2026 (Actresses Bollywood debut) में साई पल्लवी बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू करने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि एक्ट्रेस हिंदी सिनेमा की दो फिल्मों में दिखाई देंगी. दरअसल, पल्लवी मच अवेटेड फिल्मों में से एक रामायण: पार्ट 1 और आमिर खान के बेट जुनैद खान के साथ ‘मेरे रहो’ फिल्म में नजर आने वाली है. रामायण: पार्ट 1 एक लार्ज स्केल माइथोलॉजिकल एपिक फिल्म है, जो कि दीवाली 2026 पर रिलीज होने वाली है.

2. सिमर भाटिया

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

Maddock Films (@maddockfilms) द्वारा साझा की गई पोस्ट

बॉलीवुड एक्टर क्षय कुमार की भतीजी सिमर भाटिया (Actresses Bollywood debut) ने फिल्म ‘इक्कीस’ से अपनी बॉलीवुड पारी की शुरूआत की है. ‘इक्कीस’ 1 जनवरी 2026 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. लीड रोल की भूमिका अगस्त्य नंदा ने निभाई है, जबकि धर्मेद्र की यह आखिरी फिल्म है. लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल के जीवन पर आधारित इस फिल्म में अगस्त्य नंदा, धर्मेद्र, सिमर के साथ जयदीप अहलावत और राहुल देव भी मुख्य भूमिका में हैं.

3.श्रीलीला (Sreeleela)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SREELEELA (@sreeleela14)

तेलुगु और कन्नड़ सिनेमा में काम कर चुकी श्रीलीला (Actresses Bollywood debut) ने साल 2019 में फिल्म ‘किस’ से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने ‘पेली संदाद’, ‘धमाका’, ‘भगवंत केसरी’, और ‘गुंटूर करम’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया. अब 2026 में श्रीलीला बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली हैं. गौरतलब है कि एक्ट्रेस अनुराग बसु द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज द्वारा निर्मित फिल्म ‘तू मेरी जिंदगी है’ में डेब्यू करने वाली है. एक्ट्रेस के साथ लीड रोल में कार्तिक आर्यन हैं. यह फिल्म एक यह रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा है, जो मई 2026 में रिलीज होने वाली है.

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...