Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे है, विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए खेलते हुए उन्होंने विदर्भ के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेल सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इस मैच में पांड्या ने 93 गेंदों का सामना करते हुए 133 रन की तूफानी पारी खेल डाली है।
Hardik Pandya ने कूट डाले 133 रन

भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश करते हुए शनिवार को विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ 93 गेंदों में 133 रन कूट डाले है। इतना ही नहीं इस दौरान पांड्या ने एक ही ओवर में 5 छक्के भी कूट डाले है। एक समय पर बड़ौदा का स्कोर 6 विकेट पर 136 रन था लेकिन इसके बार पांड्या ने अपना कमाल दिखाया। उन्होंने अपनी पारी में कुल मिलाकर 11 छक्के और आठ चौके जड़े।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान के IPL से बाहर होने पर भड़का इमाम एसोसिएशन, BCCI को कहा भला-बुरा
जड़ा लिस्ट ए क्रिकेट में पहला शतक
विजय हजारे ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला खेल रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस मैच में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने तूफानी अंदाज़ में रन बटोरे। अपने करियर के 119वें लिस्ट ए मैच में उन्होंने पहला शतक जड़कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत बड़ौदा ने नौ विकेट के नुकसान पर 293 रन का मजबूत और चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
एक ओवर में जड़े 5 छक्के
आपको बता दें, 39वें ओवर में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने विदर्भ के स्पिनर पार्थ रेखाडे की जमकर क्लास लगाई और एक ही ओवर में 34रन बटोर लिए, जिसमें पांच छक्के और एक चौका शामिल था। खास बात यह रही कि ओवर की पहली पांच गेंदों पर पांड्या ने लगातार छक्के जड़े, हालांकि आखिरी गेंद में वह चौका ही लगा सके।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की शतकीय पारी के बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा ने 9 विकेट के नुकसान पर 293 रन बनाए। जवाब में विदर्भ ने 1 विकेट खोकर आसानी से 296 रन बना डाले और 9 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।
– He is playing first match in this VHT.
– He came to bat when Baroda 71/5.
– No batter crossed 30 runs mark.
– He smashed Hundred.
– He scored 133(93).
– He hits 11 Sixes & 8 fours.TAKE A BOW, HARDIK PANDYA – THE MVP OF INDIA. 🫡🇮🇳 pic.twitter.com/LZUUzFMr5L
— Tanuj (@ImTanujSingh) January 3, 2026
यह भी पढ़ें: IPL 2026: ये 3 खिलाड़ी मुस्तफिज़ुर रहमान का बन सकते हैं रिप्लेसमेंट, शाहरूख खान जल्द करेंगे ऐलान!
