Posted inक्रिकेट

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की हरकत पर भड़के हरभजन सिंह, बोले – ‘भारत में सभी का…….’

Harbhajan Singh Was Furious At The Actions Of The Bangladesh Cricket Board.
Harbhajan Singh was furious at the actions of the Bangladesh Cricket Board.
Harbhajan Singh: मुस्तफिजुर रहमान के कोलकाता नाइट राइडर्स से बाह होने के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध बिगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को पत्र लिखकर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले भारत से बाहर करवाने की अपील की है. जिस पर अभी तक आईसीसी ने चुप्पी साधी हुई है. लेकिन अब मामला बढ़ता जा रहा है. दोनों देशों पर वर्ल्ड क्रिकेट की नजर है. इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने बांग्लादेश को फटकार लगाई है.

Harbhajan Singh ने क्या कहा?

एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा कि पिछले दिनों जो कुछ भा घटा है उसकी वजह से बांग्लादेश भारत नहीं आना चाहता है. लेकिन बांग्लादेश में जो कुछ भी हिंदुओं के साथ हुआ है, वो पूरी तरह से गलत है. आईसीसी को बांग्लादेश के अनुरोध पर विचार करना चाहिए और अपना सही फैसला सुनाना चाहिए. हम भारतवासी सभी का अपने देश में स्वागत करते हैं, लेकिन बांग्लादेश यहां आना नहीं चाहता है या नहीं ये उनकी मर्जी है.

केकेआर ने मुस्तफिजुर रहमान को क्यों किया रिलीज?

बांग्लादेश में शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद छोड़ने के बाद से ही अल्पसंख्यकों के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला रहा है. पिछले लंबे वक्त से हिंदू धर्म के लोगों को बांग्लादेशी द्वारा शिकार बनाया जा रहा है. यह सब देखने के बाद ही भारत में बांग्लादेशी लोगों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन हो रहे हैं. आम जनता से लेकर तमाम बड़े नेता बांग्लादेशी प्लेयर मुस्तफिजुर रहमान के आईपीएल में खेलने पर गुस्सा जाहिर कर रहे थे. इस वजह से बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को मुस्तफिजुर को रिलीज करने का आदेश दिया था.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ICC को लिखा पत्र

केकेआर से मुस्तफिजुर रहमान के बाहर होने के बाद से ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड बौखलाया हुआ है. उन्होंने आईसीसी को एक पत्र लिखकर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले भारत से बाहर करवाने की गुजारिश की है. बांग्लादेश क्रिकेट अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. लेकिन बांग्लादेश की इस हरकत के बाद बीसीसीआई भी भड़का हुआ है. अगर हालत ठीक नहीं हुए तो दोनों देशों के बीच क्रिकेट को लेकर भी संबंध बिगड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: हरभजन सिंह की भविष्यवाणी से मचा हड़कंप, इन 4 टीमों को बताया सेमीफाइनलिस्ट

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...