T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत 7 फरवरी से होने वाली है. टूर्नामेंट में इस बार युवा खिलाड़ियों और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण देखने को मिलेगा. अब तक विश्व कप के लिए टूर्नामेंट भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड समेत कुछ अन्य टीमों ने भी अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. लेकिन कुछ खिलाड़ियों के लिए यह टूर्नामेंट आखिरी होने वाला है. इस वर्ल्ड कप (2026 T20 World Cup 2026) के बाद वह टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे. चलिए तो जानते हैं उन 4 खिलाड़ियों के बारे में जो क्रिकेट को अलविदा कह देंगे…..
1. आदिल रशीद
इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी आदिल रशीद ने आखिरी बार जनवरी 2019 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला था. इसके बाद से उनका सारा ध्यान ODI और T20 क्रिकेट पर हैं. अब इंग्लैंड के स्पिनर की उम्र T20 वर्ल्ड कप 2026 (2026 T20 World Cup 2026) खत्न होने तक 38 की हो जाएगी. ऐसे में वह टूर्नामेंट के बाद संन्यास ले सकते हैं. अगर वह फिट रहे तो ECB उन्हें आगे भी खेलने का मौका दे सकती है. लेकिन बढ़ती उम्र को देखते हुए लग नहीं रहा आदिल रशीद ज्यादा दिन तक टी20 फॉर्मेट खेलेंगे.
2. मार्कस स्टोइनिस
3. कुसल परेरा
श्रीलंका के भरोसेमंद भरोसेमंद बाएं हाथ के बल्लेबाज कुसल परेरा लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में शानदार खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत से ही अच्छा प्रदर्शन किया है. उनकी अक्रामक बल्लेबाजी ने टीम को हमेशा अहम शुरूआत दिलाई है. लेकिन पिछले कुछ समय से वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. एशिया कप 2025 के फाइनल में भी उन्होंने 32 गेंदों में 58 रन बनाए थे. अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 (2026 T20 World Cup 2026) के बाद वह श्रीलंका टीम से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
4. जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद संन्यास ले सकते हैं. बुमराह अभी तक भारत के लिए 83 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. अब वर्कलोड के चलते वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 (2026 T20 World Cup 2026) के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. क्योंकि बुमराह टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं. चोटों का इतिहास भी देखते हुए मैनेजमेंट उनसे संन्यास दिलवा सकते हैं.
