Posted inक्रिकेट

5 खिलाड़ी जो 24 घंटे रहते थे नशे में चूर, एक ने मैदान में गिरते-पड़ते लगा दिया था शतक

5 Addicted Cricketers
5 Addicted Cricketers

Addicted Cricketers: क्रिकेट को जेंटलमैन खेल कहा जाता है. इसलिए खिलाड़ियों में अनुशासन होना बहुत जरूरी है. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने नशे की लत में पड़ अपना करियर ही बर्बाद कर लिया. उन्होंने शराब और ड्रग्स का खूब सेवन किया. जिस वजह से क्रिकेटर्स ने न सिर्फ अपनी बदनामी करवाई बल्कि क्रिकेट को भी बदनाम किया. इसी बीच हम उन 5 नेशड़ी क्रिकेटर (Addicted Cricketers) के बारे में बताएंगे जिन्होंने शराब और ड्रग्स लेकर अपना करियर खत्म कर लिया किया. चलिए तो आगे जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में………

1. एंड्रयू सायमंड्स

लिस्ट में पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स (Addicted Cricketers) का नाम है. यह वो नाम है जो एक वक्त पर ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से आता था. लेकिन शराब की लत और अनुशासनहीता की कमी से वह अपना करियर खत्म कर बैठे. गौरतलब है कि एक मैच के दौरान नशा करने की वजह से एंड्रयू साइमंड्स को टीम से बाहर कर दिया गया था.

2. एंड्रयू फ्लिंटॉफ

लिस्ट में दूसरा नाम इंग्लैंड के पूर्व प्लेयर एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Addicted Cricketers) का शामिल है. अपने दौर में एंड्रयू महान ऑलराउंडर्स में से एक थे. लेकिन नशा उनके करियर का दुश्मन बन गया. दिग्गज खिलाड़ी एक बार नशे की हालत में मैच खेलने उतरा था और तूफानी बल्लेबाजी कर शतक ठोक दिया था. हालांकि यह ज्यादा लंबा नहीं चला और नशे की वजह से एंड्रयू फ्लिंटॉफ को अपने करियर से हाथ धोना पड़ा. एंड्रयू नेटेस्ट में 5 और वनडे में 3 शतक के साथ-साथ 226 और 169 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं.

3. हर्शल गिब्स

लिस्ट में तीसरा नाम साउथ अफ्रीका के पूर्व स्टार खिलाड़ी हर्शल गिब्स (Addicted Cricketers) का नाम मौजूद है.  दक्षिण अफ्रीका इस खिलाड़ी ने अपनी आत्मकथा में जिक्र किया था कि शराब के नशे में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 175 रनों की पारी खेली थी. उस दौर में उनका राज दुनियाभर के क्रिकेट में चल रहा था. लेकिन नशे की लत ने उनका करियर खत्म करने में बहुत बड़ा रोल अदा किया.

4. शेन वार्न

इस लिस्ट में चौथा नाम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शेन वार्न (Addicted Cricketers) का है. वह इतिहास के महान गेंदबाजों के रूप में पहचाने जाते हैं. शेन वार्न श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद वह दूसरे गेंदबाज बने थे,जिन्होंने 1000 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिये. लेकिन दिग्गज खिलाड़ी ड्यूरेटिक (मूत्रवर्द्धक) का सेवन करने की वजह से 2003 में वर्ल्ड कप से बाहर हो गया था.

5. विनोद कांबली

लिस्ट में पांचवा और आखिरी नाम टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली (Addicted Cricketers) का है. एक वक्त पर कांबली सबसे खतरनाक बल्लेबाज कहे जाते थे. वह सचिन तेंदुलकर के बचपन के साथी रहे हैं. लेकिन कांबली ने अपना करियर शराब और ड्रग्स से खत्म कर लिया. इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा. गौरतलब है कि विनोद कांबली को भारतीय टीम का फ्यूचर कहा जाता था.

यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गिल, रोहित, विराट, अय्यर, केएल…….

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...