Posted inक्रिकेट

बांग्लादेश में हिंदू विधवा के साथ हुई क्रूरता पर शिखर धवन का फूटा गुस्सा, बोले – ‘बर्दाश्त से बाहर……..’

Shikhar Dhawan Expresses Outrage Over The Brutality Inflicted On A Hindu Widow In Bangladesh
Shikhar Dhawan expresses outrage over the brutality inflicted on a Hindu widow in Bangladesh
Shikhar Dhawan: भारत के पूर्व ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अपनी शादी की वजह से खबरों में छाए हुए हैं. इसी बीच उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर चिंता जाहिर की है. दरअसल, बांग्लादेश में एक 44 वर्षीय विधवा महिला को गैंगरेप के बाद पेड़ से बांध जिंदा जला दिया गया. अभी देश दीपू चंद्र दास की हत्या से उबरा भी नहीं था कि यह घटना हो गई. अब शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपने एक्स अकाउंट पर दुख जता पीड़िता के लिए न्याय की मांग की है.

Shikhar Dhawan ने क्या कहा?

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने हाल ही में अपने एक्स अकाउंट पर घटना के ऊपर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा है, बांग्लादेश में एक हिंदू विधवा पर हुए क्रूर हमले के बारे में पढ़कर बहुत दुख हुआ। किसी के भी खिलाफ, कहीं भी ऐसी हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती। न्याय के लिए प्रार्थना और पीड़ित के लिए समर्थन. यह घटना बांग्लादेश में कानून व्यवस्था की कमी और हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर सवाल खड़ा करती है. बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं और वहां की सरकार मौन है. 

बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ा अत्याचार

इस दुख घटना के बाद भारत में चारों और प्रदर्शन हो रहा है. बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हमले गो रहे हैं. बीते तीन हफ्तों में अब तक चार हिंदू अल्पसंख्यकों की हत्या हो चुकी है. विरोध प्रदर्शन सिंगापुर में जुलाई विद्रोह के आयोजक शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में हालत बद से बदत्तर हो चुके हैं. हाल ही में जेसोर जिले के मोनिरामपुर इलाके के कोपालिया बाजार में एक हिंदू बिजनेसमैन को गोली मार दी गई. हिंदुओं के खिलाफ लगातार अत्याचार बढ़ता जा रहा है. बांग्लादेश की सरकार भी अब तक चुप्पी साधे हुए हैं.

यह भी पढ़ें : धोखा खाने के बाद भी शिखर धवन को नहीं आई अक्ल, फिर से विदेशी लड़की को कर रहे हैं डेट

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...