1. ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ (2019)
तारा सुतारिया (Tara Sutaria) ने बॉलीवुड में करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ (2019) से डेब्यू किया था. यह एक रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म थी. जिसमें तारा के साथ टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म की कहानी की बात करें तो रोहन ( टाइगर श्रॉफ), मृदुला (तारा सुतारिया) को फिर से पाने के लिए सेंट टेरेसा कॉलेज में दाखिला लेता है. जहाँ कॉलेज के सबसे लोकप्रिय छात्र, मानव से उसकी दोस्ती होती है, लेकिन उसकी बहन श्रेया के साथ अक्सर उसकी नोक-झोक होती रहती है.
2. मरजावां (2019)
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के जरिये बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री लेने के बाद तारा सुतारिया ने मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित ‘मरजावां’ (2019) की थी. यह फिल्म एक एक्शन-रोमांटिक ड्रामा थी, जिसमें तारा (Tara Sutaria) के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य और रितेश देशमुख मुख्य भूमिका में थे. हालांकि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतनी कामयाब नहीं रहे. फिल्म की कहानी गैंगस्टर रघु और उसकी प्रेमिका के इर्द-गिर्द घूमती रहती है.
3. तड़प (2021)
साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म तड़प एक रोमांचिक-एक्शन फिल्म थी, जिसका निर्देशन मिलन लूथरिया ने किया था. इस फिल्म से सुनील शेट्टी के लाडले आहान शेट्टी ने डेब्यू किया था. हालांकि ‘तड़प’ 2018 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म ‘RX 100’ का हिंदी रीमेक है. फिल्म की स्टोरी ईशाना और रमीसा के एक ऐसे रिश्ते की है, जिसमें वह चोरी-छिपे मिला करते थे. लेकिन उनके बीच में उस वक्त सब कुछ बदल जाता है, जब रमीसा के पिता को उनके बारे में मालूम होता है. फिर रमीसा भी ईशाना को वो रंग दिखाती है जिसके बाद फिल्म की कहानी में नया टर्न-ट्वीस्ट देखने को मिलता है.
4. हीरोपंती 2 (2022)
हीरोपंती 2, 2014 में आई फिल्म हीरोपंती का सीक्वल थी. इसमें टाइगर श्रॉफ ,नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई थी. फिल्म ने तारा के करियर को बड़ा झटका दिया था. यह फिल्म एक रोमांटिक-एक्शन ड्रामा थी, इसके पहले पार्ट को तो दर्शकों से बहुत प्यार मिला था. लेकिन पार्ट 2 कुछ खास पसंद नहीं आया.
5. एक विलेन रिटर्न्स (2022)
एक विलेन रिटर्न्स (A Villain Returns) साइकोलॉजिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया था. यह फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई एक विलेन का सीक्वल थी. जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर लीड रोल में थे. जबकि पार्ट 2 में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पटानी और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) ने अभिनय किया था. सितारों से सजी होने के बावजूद फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई.
