Virat Kohli bodyguard: कितनी है सोनू की सैलरी?
भारतीय स्टार विराट कोहली (Virat Kohli bodyguard) से शादी करने से पहले अनुष्का शर्मा अपने साथ एक बॉडीगार्ड हमेशा रखती थी. जिसका नाम सोनू है. लेकिन अब सोनू कोहली की भी की भी सिक्योरिटी करते हैं. सोनू न सिर्फ अब सिक्योरिटी गार्ड हैं बल्कि स्टार कपल के परिवार जैसे हैं. लेकिन अनुष्का और कोहली के साथ साए की तरह रहने के लिए सोनू अच्छी-खासी मोटी सैलरी लेते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली और अनुष्का के बॉडीगार्ड की सैलरी सालाना 1.2 करोड़ रुपये हैं. यह किसी भी कंपनी के सीईओ से भी ज्यादा तनख्वाह है. यानी की कपल अपनी सुरक्षा के लिए हर साल करोड़ों की मोटी रकम दे रहा है.
अनुष्का और विराट के लिए परिवार जैसे सोनू
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने बॉडीगार्ड सोनू (Virat Kohli bodyguard) का फैमिली की तरह ही ध्यान रखते हैं. साल 2028 में उन्होंने सोनू का बर्थडे केट भी कट किया था. इस दौरान की तस्वीरें भी सामने आई थी. बता दें कि अनुष्का शर्मा पहली बार जब मां बनने वाली थी, तब सोनू ने ही उनका ध्यान रखा था. कई दफा सोनू पीपीई किट पहनकर प्रेग्नेंसी के दौरान अनुष्का के साथ हर पल साथ रहते थे.
अनुष्का और विराट अब दो बच्चों के माता-पिता बन चुके हैं. परिवार बढ़ने के साथ ही सोनू (Virat Kohli bodyguard) की जिम्मेदारियां भी बढ़ी है. वह यह सुनिश्चित करते हैं फैमिली की सुरक्षा के साथ परिवार की निजता का भी ध्यान रखा जाए. मीडिया में छाए रहने के बावजूद कोहली की फैमिली लोगों की नजरों से दूर रहे, इस बात का खास ख्याल सोनू ही रखते हैं.
दीवानियत में इंसानियत भूले फैंस, विराट कोहली के साथ वडोदरा एयरपोर्ट पर किया बुरा बर्ताव
