Bollywood Broken Engagements: बॉलीवुड जगत में ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिनकी सगाई तो हुई लेकिन उनका रिश्ता कभी शादी के मडंप तक नहीं पहुंचा. इन स्टार्स ने प्यार तो बहुत किा था लेकिन एक रात पहले ऐसा हो जाएगा किसी को मालूम नहीं था. उन्होंने तो बच्चों से लेकर बुढ़ापे तक के लिए सपने देख लिए थे. लेकिन सात फेरों से एक दिन पहले ही उन्होंने शादी से इनकार कर दिया. चलिए तो एक बार नजर डालते हैं उन सितारों पर जिनकी शादियां टूट (Bollywood Broken Engagements) गई.
1.संगीता बिजलानी-सलमान खान
1990 के दशक में फेमिना मिस इंडिया रहीं एक्ट्रेस और मॉडल संगीता बिजलानी (Bollywood Broken Engagements) और सलमान खान एक दूसरे से प्यार करते थे. दोनों ने सालों तक डेट किया था. 1994 में दोनों की सगाई तक के कार्ड पूरी इंडस्ट्री में बंट चुके थे. लेकिन शादी के एक महीने पहले संगीता को मालूम हुआ कि सलमान खान उन्हें सोमी अली के साथ धोखा दे रहे हैं. फिर उन्होंने अपनी शादी तोड़ दी. वहीं, संगीता ने 1996 में क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी कर ली थी. लेकिन 2010 में उनका तलाक हो गया. जबकि सलमान खान 60 के होने के बावजूद कुंवारे हैं.
2.रश्मिका मंदाना-ऋषभ शेट्टी
2017 में रश्मिका मंदाना ने डेब्यू फिल्म ‘किरिक पार्टी’ की थी. एक्ट्रेस ने अपनी इसी फिल्म के कोस्टार ऋषभ शेट्टी (Bollywood Broken Engagements) संग सगाई की थी. लेकिन कम वक्त में जाने बिना ही दोनों ने जल्दबाजी में सगाई कर ली थी. लेकिन कम्पैटिबिलिटी इश्यूज़ का हवाला देते हुए दोनों ने सितम्बर 2018 सगाई तोड़ ली. अब रश्मिका सालों से विजय देवरकोंडा को डेट कर रही हैं. हाल ही में दोनों की सगाई हुई है और जल्द ही शादी करने वाले हैं.
3.अभिषेक बच्चन- करिश्मा कपूर
अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर (Bollywood Broken Engagements) सगाई 2002 में हुई थी. खास बात यह है कि दोनों परिवार ने अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर अपने रिश्ते की शुरूआत की थी. लेकिन एक साल बाद ही दोनों का रिश्ता टूट गया. हालांकि आज कर करिश्मा और अभिषेक का रिश्ता टूटना की वजह सामने नहीं आई है. इसके बाद करिश्मा ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली. वहीं अभिषेक ने मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय संग घर बसा लिया. हालांकि करिश्मा का कुछ सालों बाद ही तलाक हो गया था.
4. अक्षय कुमार- रवीना टंडन
1994 में फिल्म ‘मोहरा’ में साथ काम करने के बाद अक्षय कुमार और रवीना टंडन (Bollywood Broken Engagements) करीब आ गए थे. दोनों ने सालों डेट करने के बाद सगाई कर ली थी. लेकिन साल 1998 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया. मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि अक्षय चाहते थे कि शादी के बाद रवीना फिल्मों में काम ना करें. लेकिन एक्ट्रेस इस बात के लिए मंजूर नहीं थी. इसलिए आखिरकार अक्षय और रवीना ने अलग होने का फैसला किया.
5.विवेक ओवेरॉय- गुरप्रीत गिल
विवेक ओबेरॉय और गुरप्रीत गिल (Bollywood Broken Engagements) ने 2000 में सगाई की थी. लेकिन शादी के मडंप तक पहुंचने से पहले ही दोनों का रिश्ता टूट गया. बाद में विवेक ने 2010 में प्रियंका अलवा संग फेरे लिए.
