Cricketers Married Bollywood Actresses: भारतीय क्रिकेटर्स और बॉलीवुड का नाता बहुत पुराना रहा है. कई खिलाड़ियों ने सिनेमा जगत की हसीनाओं से शादी की है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी सबसे ज्यादा मशहूर है. दोनों को देखकर फैंस यही कहते हैं कि ‘जोड़ी हो तो ऐसी’. लेकिन क्या आपको मालूम है विराट कोहली और अनुष्का (Cricketers Married Bollywood Actresses) जैसी ही कई जोड़ियां हैं जिन्होंने शादी की है. अब हंसी-खुशी जिंदगी बिता रहे हैं. चलिए तो आगे जानते हैं कौन हैं यह……..
1.मंसूर अली खान पटौदी-शर्मिला टैगोर
मंसूर अली खान पटौदी (Cricketers Married Bollywood Actresses) ने भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की थी. उनकी 1965 में दिल्ली में एक आफ्टर-पार्टी में खूबसूरत अभिनेत्री शर्मिला टैगोर से मुलाकात हुई थी. इस दौरान ही उन्हें एक्ट्रेस से प्यार हो गया था. अलग धर्म के होनों के बावजूद दोनों ने 1969 में शादी कर ली. हालांकि दोनों को उस वक्त विरोध का काफी सामना करना पड़ा था. लेकिन मंसूर अली खान और शर्मिला टैगोर ने अपने प्यार को हारने नहीं दिया.
2. युवराज सिंह- हेजल कीच
भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Cricketers Married Bollywood Actresses) को बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच से प्यार हो गया था. युवराज ने उन्हें पहली बार सलमान खान और करीना कपूर अभिनीत बॉडीगार्ड फिल्म में देखा था. फिर दोनों की मुलाकात एक म्यूचुअल फ्रेंड के जरिये हुई. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार हेजल ने युवराज के शादी के हां कह दिया था. अब दोनों के दो बच्चे हैं, और खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं.
3. केएल राहुल-अथिया शेट्टी
भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल (Cricketers Married Bollywood Actresses) और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने साल 2023 में एक फार्महाउस में शादी की थी. लेकिन कपल 2019 से डेट कर रहा था, और 2021 में अपने रिश्ते को पब्लिक किया था. अक्सर अथिया केएल राहुल के साथ विदेशी दौरों पर साथ नजर आती थी. तब से दोनों की शादी की खबरें भी ज्यादा फैलने लगी थी. फिलहाल दोनों की एक बेटी है, और अपने परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी बीता रहे हैं.