Sonu Sood: बॉलीवुड फेमस एक्टर सोनू सूद एक बार फिर अपनी दरियादिली से लोगों का दिल जीतते नजर आए हैं। पर्दे के बाहर भी रियल लाइफ हीरो बने सोनू सूद (Sonu Sood) ने इस बार इंसानों नहीं, बल्कि बेजुबान गायों की सेवा के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। गुजरात की वराही गौशाला को 22 लाख रुपये का दान देकर उन्होंने न सिर्फ गायों की देखभाल, बल्कि उनके बेहतर और सुरक्षित जीवन का संदेश भी दिया है।
Sonu Sood ने गायों के लिए दान किए 22 लाख रुपए

दरअसल, बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने एक बार फिर अपने दरियादिल स्वभाव से सभी का दिल जीत लिया है। जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा आगे रहने वाले सोनू सूद (Sonu Sood) ने इस बार गुजरात की वराही गौशाला के लिए दिल खोलकर दान किया है। गायों की देखभाल, उनके इलाज और बेहतर जीवन की व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से एक्टर ने 22 लाख रुपये की बड़ी राशि दान की है।
यह भी पढ़ें: नुपूर सेनन ने स्टेबिन बेन से रचाई शादी, क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से सात जन्मों के लिए बने हमसफर
इन चीजों में होगा इस राशि का उपयोग
आपको बता दें, बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) द्वारा दी गई इस राशि का उपयोग वराही गौशाला में रह रही गायों के खाने-पीने, उनके इलाज और रहने की सुविधाओं को बेहतर बनाने में किया जाएगा। इस दान से न सिर्फ गायों को पौष्टिक आहार मिलेगा, बल्कि उनके स्वास्थ्य की नियमित जांच और जरूरी दवाइयों की व्यवस्था भी की जा सकेगी। साथ ही, उनके लिए सुरक्षित और साफ-सुथरे आश्रय को और मजबूत किया जाएगा।
फैंस कर रहे रिएक्ट
सोशल मीडिया पर भी सोनू सूद (Sonu Sood) की इस दरियादिली को लेकर जमकर चर्चा हो रही है। यूजर्स एक्टर की खुले दिल से तारीफ करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “रियल हीरो”, तो वहीं दूसरे ने कहा, “सोनू जैसा दिल हर किसी के पास नहीं होता।” एक अन्य यूजर ने भावुक अंदाज में लिखा, “जो दूसरों का दर्द समझते हैं, वही सच्चे और अच्छे इंसान होते हैं।”
इतना ही नहीं, एक यूजर ने सोनू सूद को “सबका हीरो” बताते हुए उनके काम की खूब सराहना की, जबकि एक और ने लिखा कि “सोनू सूद जैसे लोगों को राजनीति में होना चाहिए।” इस तरह सोशल मीडिया पर लगातार कमेंट्स के जरिए लोग एक्टर के इस नेक कदम को सलाम कर रहे हैं।
They ask for nothing, only care.
Standing with our cows and cow shelter homes.
जय गौ माँ 🙏 pic.twitter.com/NHg0ZnXd5z— sonu sood (@SonuSood) January 11, 2026
यह भी पढ़ें: 5 बल्लेबाज जिन्होंने सबसे तेज जड़ी फिफ्टी, एक ने तो सिर्फ 9 गेंदों में बनाए 50 रन
