Posted inक्रिकेट

मैं डिप्रेशन में था और….धनश्री संग तलाक पर युजवेंद्र चहल का छलका दर्द, आरजे महवश पर भी तोड़ी चुप्पी

Yuzvendra Chahal Ne Dhanashree Sang Divorce Par Todi Chuppi Aur Rj Mahavesh Par Bhi
Yuzvendra Chahal ne Dhanashree sang divorce par todi chuppi aur rj mahavesh par bhi

Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का तलाक हुए बेशक से 9 महीने बीत चुके हैं. लेकिन अब भी दोनों को लेकर नई-नई बातें सामने आती रहती हैं. दरअसल, चहल और धना मार्च 2025 में ही अधिकारिक रूप से अलग हो गए थे. अब दोनों ही अपनी जिंदगी में काफी आगे बढ़ चुके हैं. हाल ही में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपनी शादी टूटने पर प्रतिक्रिया दी है. चलिए तो आगे जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?

Yuzvendra Chahal ने धनश्री वर्मा संग तलाक पर तोड़ी चुप्पी

युजवेंद्र चहल ने (Yuzvendra Chahal) मैशेबल इंडिया को दिए गए हालिया इंटरव्यू में धनश्री वर्मा संग अपने तलाक पर बात की. उन्होंने कहा, ये मेरी ‘ये मेरी जिंदगी का एक चैप्टर था, जो अब खत्म हो गया है. मैंने अब वो जगह छोड़ दी है. मैं वहां फंसा नहीं रहना चाहता.’ युजवेंद्र ने आगे कहा कि,

‘मैं अपनी लाइफ में खुश हूँ, वो अपनी लाइफ में खुश है.  किसी को दुखी करके आखिर किसी को क्या फायदा?’ इसके बाद उन्होंने उस फेमस टी-शर्ट का ज़िक्र किया, जो उन्होंने कोर्ट में तलाक के दिन पहनी थी, ‘Be Your Own Sugar Daddy’. इस टी-शर्ट को धनश्री के एलिमनी से जोड़कर देखा गया था. चहल ने क्लियर किया, ‘कोर्ट से बाहर निकलते ही वो सारी बात वहीं खत्म हो गई'” चहल के मुताबिक तलाक को हुए अब महीनों बीत गए है, वह अब इन बातों से निकलकर आगे निकल चुके हैं और धनाश्री वर्मा भी आगे बढ़ गई हैं.

डिप्रेशन का शिकार हुए चहल

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने आगे यह भी बताया कि वह धनश्री से तलाक के बाद डिप्रेशन का शिका हो गए थे. जिस वजह से उन्हें अपने करियर में भी काफी कुछ झेलना पड़ा. उन्होंने कहा कि, ‘जब मेरा तलाक हो रहा था, तब मैं कुछ कर नहीं पा रहा था. मेरा दिमाग ठीक से काम नहीं कर रहा था. इसीलिए मैंने पिछले साल कुछ बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट से ब्रेक लिया. मैं उस दौरान अपनी बात हरियाणा में अपने मेंटर, अनिरुद्ध सर के साथ शेयर करता था. उन्होंने मुझे उस मुश्किल वक्त से निकाले में काफी मदद की.’
गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने धनश्री वर्मा से आगे बढ़ने के लिए डेटिंग ऐप पर अकाउंट भी बनाया था. लेकिन बाद में उन्हें अपना अकाउंट डिलीट कर दिया था. वहीं, आरजे महवश संग डेटिंग की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि, वो अभी सिंग है.

धनश्री वर्मा ने सच में ली थी युजवेंद्र चहल से करोड़ों की एलिमनी? सामने आई सच्चाई

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...