New Zealand batsman ने प्यार होने के बाद की शादी
साल 2014 में हुए डेरिल मिशेल की एमी से मुलाकात

डेरिल मिशेल और एमी के बीच रिश्ते की शुरुआत 2014 में हुई थी। इसी साल दोनों पहली बार मिले थे। दोनों की दोस्ती आगे बढ़ गई और फिर उसे शादी में बदलने का फैसला कर लिया। बता दें कि न्यूजीलैंड बल्लेबाज (New Zealand batsman) और एमी का रिश्ता साल 2014 में पनपा था. इसी साल दोनों की पहली मुलाकात हुई थी, लेकिन फिर उनकी यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई.
प्यार में हीर-राझा की तरह डूबने के बाद मिशेल और एमी ने शादी का फैसल किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूजीलैंड क्रिकेटर डेरिल मिशेल और एमी करीब 3 साल तक प्राइवेट रिश्ते में रहे थे. मीडिया की नजरों से बचकर दोनों एक-दूसरे से चोरी-छिपे मिलते रहे.
2 बेटियों के पेरेंट्स बने स्टार कपल

गौरतलब है कि एमी (New Zealand batsman) और डेरिल मिशेल अब 2 खूबसूरत बच्चों के पेरेंट्स बन चुके हैं. कपल ने साल 2018 में अपनी बड़ी बेटी का स्वागत किया था. फिर साल 2020 में दूसरी बेटी का जन्म हुआ था. स्टार कपल अक्सर अपनी बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता है. डेरिल क्रिकेट में बिजी होने के बावजूद अपने परिवार के समय जरूर निकालते हैं, और साथ में वक्त बिताते हैं. वहीं, स्टार पति के होने के बाद भी प्राइवेट लाइफ जीना पसंद करती हैं. वह अपने परिवार के साथ अपनी जिंदगी एंजॉय कर रही हैं.
