Rani Mukerji: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस का फिल्म मर्दानी 3 का ट्रेलर रिलीज हुआ है. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि रानी की फिल्म 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. लेकिन क्या आपको मालूम हैं, कि अपने करियर में रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) कई हिट फिल्में दे चुकी हैं. इन फिल्मों में एक्ट्रेस की अदाकारी देख सभी हैरान रह गए थे. चलिए तो आगे जानते हैं रानी मुखर्जी की 5 बेस्ट फिल्मों के बारे में जो हिट भी रही. हालांकि इन में से कुछ औसत कमाई वाली फिल्में भी शामिल हैं, लेकिन रानी की एक्टिंग ने दिल जीत लिया.
1.फिल्म हिचकी
साल 2018 में रिलीज हुई रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘हिचकी’. जिसका निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने किया था. फिल्म में रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में थी. फिल्म में एक हिचकी की बीमारी से ग्रसित महिला टीचर पढ़ाने आती है. लेकिन वह अपनी कमजोरी को ही सबसे बड़ी ताकत बनाती है. वहीं, फिल्म का बजट सिर्फ 20 करोड़ था, लेकिन कलेक्शन 209.72 करोड़ हुआ.
2.फिल्म मर्दानी 2
फिल्म मर्दानी 2 साल 2019 में रिलीज हुई थी. यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी. जिसकी कहानी राइटर-डायरेक्टर गोपी पुथरन में लिखी थी. जबकि फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स के बैनर तले हुआ था. फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म महिलाओं के खिलाफ अत्याचार को दिखाती है. एक राजनेता के लिए काम करने वाला मनोरोगी सनी, निर्दोष महिलाओं का बेरहमी से बलात्कार करके उनकी हत्या करता है, बाद में शरीर का बुरा हाल करके छोड़ देता है. वहीं, एसपी शिवानी रॉय (रानी मुखर्जी) (Rani Mukerji) आरोपी को पकड़ने के लिए दिन-रात एक कर देती है. गौरतलब है कि 27 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 67.12 करोड़ कमाए थे.
3. फिल्म बंटी और बबली 2
रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की फिल्म बंटी और बबली सबसे पॉपुलर फिल्म रही थी. इसका पार्ट 2 साल 2021 में रिलीज हुआ था. यह एक क्राइम कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें रानी के साथ सैफ अली खान, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी मुख्य भूमिका में थे. राज फिल्म्स के बैनर तले बनी इ, फिल्म का बजट 45 करोड़ था. लेकिन फिल्म सिर्फ 22.12 करोड़ जुटाने में ही कामयाब रही. हालांकि रानी की एक्टिंग को काफी सराहा गया था.
4.फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे
साल 2023 में रिलीज हुई मिसेज़ चटर्जी वर्सस नॉर्वे कानूनी ड्रामा फिल्म है.इस फ़िल्म का लेखन और निर्देशन आशिमा चिब्बर ने किया है. इसमें रानी मुखर्जी, अनिर्बान भट्टाचार्य, नीना गुप्ता और जिम सरभ दिखाई दिए थे. फिल्म की कहानी भारतीय महिला देबिका चटर्जी की है, जो कि अपने परिवार के साथ नार्वे में रहती है. जब नॉर्वे के अधिकारी उसके बच्चों को छिन लेते हैं, तब वह उनकी कस्टडी पाने के लिए संघर्ष करती है. फिल्म 29 करोड़ के बजट में बनी, और कमाई 36.53 करोड़ रही. वहीं, रानी (Rani Mukerji) को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था.
5. फिल्म मर्दानी
साल 2014 में रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की फिल्म मर्दानी आई, जो कि एक एक्शन थ्रिलर थी. शराज फिल्म्स के बैनर तले आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था. 21 करोड़ के बजट में बनी मर्दानी ने 59.55 करोड़ कमाए थे. रानी मुखर्जी की यह फिल्म सुपरहिट रही थी. फिल्म में रानी के साथ जिशु सेनगुप्ता, ताहिर राज भसीन और अनंत विधात शर्मा भी थे.
रानी मुखर्जी Vs काजोल: कौन है सच में अमीर? लंदन बंगले और नेटवर्थ की लड़ाई में खुला सच