Virat Kohli: आईसीसी की ताज़ा वनडे रैंकिंग में भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को शानदार फॉर्म का बड़ा इनाम मिला है। आपको बता दें, किंग कोहली एकदिवसीय क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं, जबकि पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बादशाहत खत्म हो गई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 93 रनों की पारी समेत लगातार धमाकेदार प्रदर्शन के चलते कोहली शीर्ष पर पहुंच गए है, वहीं रोहित दो पायदान फिसलकर तीसरे स्थान पर आ गए है।
वनडे के नए किंग बने Virat Kohli

दरअसल, 37 साल की उम्र में भी भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से वनडे क्रिकेट में तहलका मचा रहे है। लगातार एक के बाद एक शानदार पारियों का इनाम उन्हें आईसीसी की ताज़ा वनडे रैंकिंग में मिला है, जहां किंग कोहली नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। उनके नाम अब 785 रेटिंग पॉइंट हो गए हैं और उन्होंने रोहित शर्मा से शीर्ष स्थान छीन लिया है। आपको बता दें, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में कोहली ने 91 गेंदों में 93 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। हालांकि इसी मैच में हिटमैन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है।
यह भी पढ़ें: WPL में हरमनप्रीत कौर का ऐतिहासिक कारनामा, ऐसा करने वाली पहली भारतीय बनीं
रोहित शर्मा की बादशाहत हुई खत्म
आपको बता दें, रोहित शर्मा को आईसीसी की ताज़ा वनडे रैंकिंग में दो पायदान का नुकसान झेलना पड़ा है और वह अब फिसलकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के भरोसेमंद बल्लेबाज डेरिल मिचेल को रैंकिंग में फायदा हुआ है और वह दूसरे नंबर पर आ गए हैं। मिचेल के लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन ने उन्हें टॉप-2 में जगह दिलाई है, जिससे वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है।
जबरदस्त फॉर्म में Virat Kohli
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं। साउथ अफ्रीका सीरीज में उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक जड़ा था और इसी लय को उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में भी बरकरार रख। वडोदरा में खेले गए पहले मुकाबले में किंग कोहली ने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। 8 चौके और एक छक्के की मदद से खेली गई उनकी 93 रनों की शानदार पारी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी।
🚨 VIRAT KOHLI BECOMES THE NEW NO.1 RANKED ODI BATTER. 🚨
– The King has claimed the top spot. 🐐 pic.twitter.com/sdsAoFSaMk
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 14, 2026
यह भी पढ़ें: कोहली और गंभीर के रिश्ते पर बड़ा खुलासा, टीम इंडिया के स्टाफ ने उठाया पर्दा
