Cricketer: साउथ अफ्रीका टी20 लीग 2025-26 के दौरान खेले गए एक मुकाबले में साउथ अफ्रीका और आरसीबी के एक पूर्व दिग्गज क्रिकेटर (Cricketer) का ऐसा वीडियो सामने आया, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। प्रिटोरिया कैपिटल्स और एमआई केप टाउन के बीच मैच के दौरान यह पूर्व खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में वेपिंग करते हुए लाइव कैमरे में कैद हो गया। कुछ ही सेकंड का यह सीन था, लेकिन चौकस फैंस की नजरों से बच नहीं पाया।
लाइव मैच में कश लगाते नजर आया ये Cricketer

दरअसल, साउथ अफ्रीका टी20 2025-26 के दौरान खेले गए प्रिटोरिया कैपिटल्स और एमआई केप टाउन के बीच मुकाबले में साउथ अफ्रीका और आरसीबी के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर (Cricketer) एबी डिविलियर्स ड्रेसिंग रूम में वेपिंग करते हुए लाइव कैमरे में कैद हो गए। कुछ ही सेकंड का यह सीन था, लेकिन सोशल मीडिया पर मौजूद चौकस फैंस की नजरों से यह पल बच नहीं पाया। देखते ही देखते यूजर्स ने इस मोमेंट का स्क्रीनशॉट लिया और इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल कर दिया।
यह भी पढ़ें: फेल होने के बावजूद विराट कोहली ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड किया ध्वस्त
धुआं उड़ाते नजर आए खिलाड़ी
आपको बता दें, प्रिटोरिया कैपिटल्स की पारी के दौरान आठवें ओवर के ठीक बाद टीवी कैमरा स्टैंड्स की ओर गया, जहां कुछ पल के लिए पूर्व क्रिकेटर (Cricketer) एबी डिविलियर्स मैच का लुत्फ उठाते नजर आए। इसी दौरान उन्हें ड्रेसिंग रूम में धुआं छोड़ते और एक और कश लेते हुए देखा गया। हालांकि, यह सीन सामने आते ही ब्रॉडकास्ट ने तुरंत कैमरा वापस मैदान की ओर मोड़ लिया, लेकिन तब तक यह पल दर्शकों की नजरों में कैद हो चुका था।
कई Cricketers लाइव मैच में कर चुके है स्मोकिंग
आपको बता दें, साउथ अफ्रीका के पूर्व स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स पहले ऐसे क्रिकेटर (Cricketer) नहीं हैं, जिनका मैच के दौरान स्मोकिंग से जुड़ा किस्सा सामने आया हो। इससे पहले न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम ने खुलासा किया था कि उन्होंने 2015 वर्ल्ड कप सेमी-फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक जीत के तनावपूर्ण आखिरी पलों के दौरान ड्रेसिंग रूम के टॉयलेट में बैठकर सिगरेट पी थी। वहीं, इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी यह स्वीकार कर चुके हैं कि उन्होंने वर्ल्ड कप फाइनल के सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने से ठीक पहले लॉर्ड्स के शॉवर में सिगरेट पी थी।
AB De Villiers Awkward Moment After Vaping On Live Broadcast। Watch Viral Videohttps://t.co/LohvzxAhPj#ABDeVilliers #Cricket #Controversy #XtraTime pic.twitter.com/p22FqzI9WS
— XtraTime (@xtratimeindia) January 14, 2026
यह भी पढ़ें: दूसरे वनडे में बदली टीम इंडिया की प्लेइंग XI, गिल-गंभीर ने स्टार ऑलराउंडर की कराई वापसी
