Posted inक्रिकेट

इस देश ने किया T20 World Cup 2026 के लिए स्क्वाड का ऐलान, भारतीय खिलाड़ी को बनाया कप्तान

This Country Has Announced Its Squad For The T20 World Cup, And An Indian Player Has Been Named Captain.
This country has announced its squad for the T20 World Cup, and an Indian player has been named captain.

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत समेत लगभग सभी टीमें अपने स्क्वाड का ऐलान कर चुकी हैं. बता दें कि वर्ल्ड कप में इस बार 20 टीमें हिस्सा लेंगी, और भारत और श्रीलंका संयुक्त मिलकर आगामी वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) की मेजबानी करेंगे. अब 14 जनवरी को कनाडा ने भी विश्व कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. खास बात यह है कि कनाडा ने भारतीय मूल के खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी है.

T20 World Cup 2026: किस भारतीय मूल के खिलाड़ी को मिली कप्तानी?

दरअसल, कनाडा ने टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) की कप्तानी 22 साल के भारतीय मूल के खिलाड़ी दिलप्रीत बाजवा के मजबूत कंधों पर डाली है. दिलप्रीत के अलावा कनाडा का पूरा स्क्वाड भारतीय मूल के खिलाड़ियों के भरा हुआ है. आगामी विश्व कप (T20 World Cup 2026) के लिए टीम में रविंदरपाल सिंह, शिवम शर्मा, श्रेयस मोव्वा, युवराज समरा, अजयवीर हुंदल और अंश पटेल को शामिल किया गया है.

कनाडा के साथ ग्रुप D में कौन-कौन सी टीमें शामिल?

बता दें कि विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) का आगाज 7 फरवरी से शुरू हो रहा है. लेकिन 9 फरवरी से कनाडा टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरूआत अहमदाबाद में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी. कनाडा को ग्रुप D में शामिल किया गया है. वहीं, कनाडा के  साथ Oman, Zimbabwe, साउथ अफ्रीका जैसी टीमें भी शामिल हैं.

Canada Matches – Group D Schedule

तारीख मैच स्थान समय (IST)
09 Feb 2026 South Africa 🆚 Canada Ahmedabad 7:00 PM
13 Feb 2026 Canada 🆚 UAE Delhi 3:00 PM
17 Feb 2026 New Zealand 🆚 Canada Chennai 11:00 AM
19 Feb 2026 Afghanistan 🆚 Canada Chennai 7:00 PM

T20 World Cup 2026 के लिए कनाडा की टीम

दिलप्रीत बाजवा (कप्तान), अजयवीर हुंदल, अंश पटेल, दिलन हेलाइगर, हर्ष ठाकेर, जसकरनदीप बुट्टर, कलीम सना, कंवरपाल ताथगुर, नवनीत धालीवाल, निकोलस किरटन, रविंदरपाल सिंह, साद बिन जफर, शिवम शर्मा, श्रेयस मोव्वा, युवराज समरा.

T20 world cup 2026 शेड्यूल टेबल में

तारीख मैच स्थान
07 Feb 2026 पाकिस्तान vs नीदरलैंड Colombo (SSC)
वेस्ट इंडीज vs बांग्लादेश Kolkata
भारत vs USA Mumbai
08 Feb 2026 न्यूजीलैंड vs अफ़ग़ानिस्तान Chennai
इंग्लैंड vs नेपाल Mumbai
श्रीलंका vs आयरलैंड Colombo (Premadasa)
09 Feb 2026 बांग्लादेश vs इटली Kolkata
ज़िम्बाब्वे vs ओमान Colombo (SSC)
साउथ अफ़्रीका vs कनाडा Ahmedabad
10 Feb 2026 नीदरलैंड vs नामीबिया Delhi
न्यूज़ीलैंड vs UAE Chennai
पाकिस्तान vs USA Colombo (SSC)
11 Feb 2026 साउथ अफ़्रीका vs अफ़ग़ानिस्तान Ahmedabad
ऑस्ट्रेलिया vs आयरलैंड Colombo (Premadasa)

कौन हैं Adithya Ashok? जो हैं रजनीकांत के फैन, टीम इंडिया के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए लेंगे विकेट

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...