Posted inक्रिकेट

विराट कोहली के लिए फैन ने दीवानियत की हद की पार, लाखों का गिफ्ट लेकर राजकोट पहुंचा

A Virat Kohli Fan Arrived In Rajkot With A Gift Worth Millions.
A Virat Kohli fan arrived in Rajkot with a gift worth millions.

Virat Kohli: विराट कोहली टीम इंडिया का वो सितार हैं, जिसके दुनियाभर में करोड़ों फैंस हैं. जो कि अपने फेवरेट के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं. एक ऐसा हीफैन मोमेंट विराट कोहली के लिए राजकोट में देखने को मिला. जिसे देखर विराट कोहली खुद शरमा जाए. दरअसल, भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. श्रृंखला का दूसरा मुकाबला राकोट में खेला गया था. वहीं, कोहली (Virat Kohli) का ऐसा फैन पहुंचा था जिसने सभी का ध्यान खींचा.

फैन लेकर आया 15 लाख का गिफ्ट?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

सोशल मीडिया पर विराट कोहली (Virat Kohli) के एक फैन की फोटो छाई हुई. जिसने फैन खास Iphone कवर के साथ पहुंचा है. इस कवर पर सोने से विराट कोहली की तस्वीर तराशी गई है. हालांकि विराट कोहली अक्सर फैन द्वारा महंगे गिफ्ट मिलना आम बात है. लेकिन सूरत से राजकोट पहुंचा यह फैन कोहली (Virat Kohli) के लिए बेशकीमती तोहफा लेकर आया था. जानकारी के मुताबिक, यह फैन Iphone का कवर विराट कोहली को देना चाहता था. जिसकी कीमत 15 लाख रूपये बताई जा रही है.

कोहली की पिछली 5 वनडे पारियां

दूसरे वनडे में विराट कोहली (Virat Kohli) कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. उन्होंने 29 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 23 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी बहुत कम था. हालांकि कोहली के बल्ले से 2 चौके निकले. लेकिन वह बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे. वहीं, किंग कोहली की पिछले 5 वनडे पारियों पर नजर डालें, तो उन्होंने कुल 469 रन बनाए हैं. जबकि उन्होंने 5 पारियों में 50 रनों से ज्यादा का स्कोर बनाया. लेकिन राजकोट में फिफ्टी जड़ने में असफल रहे.

ICC रैंकिग में नंबर वन बल्लेबाज बने विराट कोहली

गौरतलब है कि विराट कोहली ((Virat Kohli) आईसीसी की ताजा रैंकिग में नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 785 अंकों के साथ यह स्थान हासिल किया है. वहीं, दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के डिरेल मिचेल हैं. टीम इंडिया के खिलाफ पहले वनडे में धमाकेदारी पारी खेलने का होने फायदा हुआ है. जिस वजह से वह आईसीसी रैंकिग में एक स्थान आगे बढ़ गए हैं. बता दें कि कीवी टीम के खिलाफ रोहित शर्मा बड़ी पारी खेलने में असफल रहे हैं. जिस वजह से वह रैंकिग में तीसरे स्थान पर आ गए हैं. भारतीय कप्तान को बल्लेबाजी रैंकिग में पांचवा नंबर मिला है. श्रेयस अय्यर भी 10वें स्थान पर रहे.

फेल होने के बावजूद विराट कोहली ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड किया ध्वस्त

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...