Posted inक्रिकेट

टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारी में जुटे जसप्रीत बुमराह, इस खास शख्स के साथ कर रहे हैं प्रैक्टिस

Jasprit Bumrah Is Busy Preparing For The T20 World Cup, And He'S Practicing With This Special Person.
Jasprit Bumrah is busy preparing for the T20 World Cup, and he's practicing with this special person.

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं. वह स्डेडियम से बाहर खूब पसीना बहा रहे हैं. लेकिन वो अकेले नहीं प्रैक्टिस नहीं कर रहे हैं बल्कि नन्हें अंगद के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं. इन खूबसूरत पलों को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने इंस्टाग्राम अंकाउट पर शेयर किया है. फैंस भी अंगद और बुमराह के इन पलों को देख खुश हो गए हैं.

Jasprit Bumrah ने बेबी अंगद के साथ की ट्रेनिंग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)

दरअसल, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले प्रैक्टिस करते हुए देखा गया. लेकिन इस दौरान उनका बेटा भी साथ था. दोनों बेटा और पिता मिलकर ओपन नेट में बॉलिंग करते हैं. बीच-बीच में बुमराह बेटे अंगद को भी गेंदबाजी करना सीखाते हैं. अंगद ने भी पिता को कॉपी करने की पूरी कोशिश की. इन प्यारे पलों को जसप्रीत बुमराह के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा, ‘ट्रेनिंग में नए पार्टनर ने मुझे मोटिवेटेड रखा.’ अब बुमराह और बेबी अंगद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस लिख रहे हैं कि एक दिन अंगद अपने पिता की तरह ही महान गेंदबाज बनेगा.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बुमराह टीम इंडिया के मेन पेसर

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को बढ़ते वर्कलोड की वजह से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज़ से बाहर कर दिया गया था. लेकिन टी20सीरीज में वह धमाकेदार वापसी करेंगे.गौरतलब है कि बीसीसीआई आगामी वर्ल्ड कप 2026 से पहले जसप्रीत बुमराह को पूरा आराम देना चाहती है. इतिहास उठा कर देखें तो अक्सर बुमराह चोटों से जूझते रहे हैं.

ऐसे में बड़े टूर्नामेंट से पहले BCCI बुमराह पर प्रेशर नहीं डालना चाहती है. बुमराह भारत टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सबसे अनुभवी गेंदबाज होंगे. ऐसे में चयनकर्ता चाहेंगे उसका मेन पेसर फिट रहे. लिहाजा, साल 2024 की तरह ही एक बार फिर से भारत विश्व कप 2026 की ट्रॉफी उठाना चाहेगा.

जसप्रीत बुमराह का भारत के लिए प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह मौजूदा वक्त में टीम इंडिया के सबसे अनुभवी और महान गेंदबाजों में से एक हैं. जो कि अपनी घातक यॉर्कर, सटीक लाइन-लेंथ के लिए पहचाने जाते हैं. वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी हैं. अब तक जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए बुमराह ने 52 टेस्ट मैचों में 234 विकेट लिए हैं. 89 वनडे में 149 विकेट और 83 टी20आई में 103 विकेट चटकाए हैं.

बाबर आजम ने बनाई दुनिया की बेस्ट T20 टीम, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को किया बाहर 

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...