Posted inबॉलीवुड

अश्लील टिप्पणी पर बुरे फंसी हनी सिंह, अब मांगी माफी, बोले – ‘Gen Z को सेफ संबंधों….’

अश्लील टिप्पणी पर बुरे फंसी हनी सिंह, अब मांगी माफी, बोले - 'Gen Z को सेफ संबंधों....'
Yo Yo Honey Singh: सिंगर यो यो हनी सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है. हाल ही में एक बार फिर वह से चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, दिल्ली में ‘नानकू एंड करण’ के कॉन्सर्ट में हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) ने अश्लील टिप्पणी की, तब से ही वह सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना कर रहे हैं. अब उन्होंने अपने बयान के लिए फैंस से माफी मांगी है. साथ ही उन्होंने अपनी सफाई पेश की है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों बोला. चलिए तो आगे जानते हैं पूरा मामला क्या है?

Yo Yo Honey Singh ने फैंस से मांगी माफी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yo Yo Honey Singh (@yoyohoneysingh)

हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) ने बीती रात इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने कहा कि उनका कॉन्सर्ट में जाने से पहले मैं एक दिन पहले कुछ डॉक्टर्स से मिला था. उनके साथ मेरा एक लंच था. तो उन्होंने बताया कि आज कल की जो युवा पीढ़ी है वो यौन संबंध को लेकर जागरूक नहीं है. लिहाजा, हनी सिंह का कहना था कि उन्होंने सोचा की वो यूथ को मैसेज देंगे. लेकिन उनकी भाषा और कहने का तरीका गलत था. जिस वजह से कई लोगों को ठेस पहुंची है.

मेरे शब्दों को गलत तरीके से पेश किया गया: हनी सिंह 

हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) ने लोगों से मांफी मांगने के लिए एक पोस्ट भी किया. जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मैं अपने एक वीडियो के बारे में बात करना चाहता हूँ जो अभी ऑनलाइन सर्कुलेट हो रहा है और जिससे कई लोगों को ठेस पहुँची है और परेशानी हुई है। मुझे सच में इस बात का बहुत अफ़सोस है कि मेरे शब्दों को जिस तरह से पेश किया गया और उसकी वजह से जो आपत्तिजनक विचार सामने आए। मेरा इरादा कभी भी किसी को दुख पहुँचाना, अपमान करना या ठेस पहुँचाना नहीं था। इस घटना से कुछ दिन पहले, मेरी कुछ जाने-माने गायनेकोलॉजिस्ट और सेक्सोलॉजिस्ट से बात हुई थी, जिन्होंने बिना प्रोटेक्शन के सेक्स की वजह से युवा पीढ़ी में सेक्शुअली ट्रांसमिटेड बीमारियों के बढ़ते मामलों के बारे में बताया था। यह बातचीत मेरे दिमाग में रह गई’ 

Gen Z को देना चाहता था संदेश: हनी सिंह 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yo Yo Honey Singh (@yoyohoneysingh)

पंजाबी सिंगर (Yo Yo Honey Singh) ने आगे कहा कि शो में Gen Z बड़ी संख्या में थे. इसलिए उन्होंने यह मैसेज देना का सोचा. हनी सिंह ने कहा, नंकू और करुण के शो में गेस्ट के तौर पर, और ऑडियंस में बड़ी संख्या में Gen Z को देखकर, मैंने प्रोटेक्शन की अहमियत के बारे में एक मैसेज देने की कोशिश की, ऐसी भाषा में जिसे वे समझते हैं और जो वे अपने देखे जाने वाले OTT पर इस्तेमाल करते हैं।

हालांकि, मुझे इस बात का बहुत अफ़सोस है कि जिस तरह से मैंने यह मैसेज दिया, वह गलत था और कई लोगों को मंज़ूर नहीं था। जिन लोगों को भी दुख पहुँचा या बुरा लगा, मैं उन सभी से दिल से माफ़ी माँगता हूँ। आगे से, मैं आपको भरोसा दिलाता हूँ कि मैं अपने शब्दों और कामों में बहुत ज़्यादा सावधान और ज़िम्मेदार रहूँगा’ 

जुबान पर काबू रखूंगा: Yo Yo Honey Singh

वहीं, हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) ने यह भी साफ किया कि, ‘मैने सोचा की आजकल के जेन-जी जिस तरह से ओटीटी सीरीज और फिल्में देख रहे हैं. मैं उसी भाषा में कहूंगा तो ज्यादा समझ आएगा. लेकिन मेरी बात कई लोगों को बुरी लगी. मैं आप सभी से मांफी मांगता हूं, जिनको भी मेरा इस तरह कहना बुरा लगा. इंसान गलतियों का पुतला है और मैं कोशिश करूंगा अब से मुझसे कोई भी गलता ना हो.मैं अपनी जुबान पर काबू रखूंगा. क्योंकि अब से मुझे इस बात का ध्यान होगा कि कोई भी बात एडिट होकर वायरल हो सकती है.

‘मैं थूक कर नहीं चाटता…’ नहीं थम रही म्यूजिक इंडस्ट्री की रंजिश, हनी सिंह ने खुले आम दी बादशाह को चेतावनी

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...