Posted inबॉलीवुड

पीरियड्स में धनुष के साथ इस एक्ट्रेस को देने पड़े थे रोमांटिक सीन, डायरेक्टर ने कपड़ने बदलने से भी कर दिया था इनकार 

This Actress Had To Shoot Romantic Scenes With Dhanush While She Was On Her Period
This actress had to shoot romantic scenes with Dhanush while she was on her period
Actress: कहते हैं कोई भी काम आसान नहीं होता है, बस सफलता पाने के लिए जुनून के साथ मेहनत करते रहना चाहिए. वहीं, सिनेमा जगत की भी दुनिया ऐसी है जहां शोहरत पाना काफी मुश्किल है. खासतौर से आउटसाइडर और फिमेल एक्ट्रेसेस के लिए. हाल ही में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस (Actress) पार्वती थिरुवोथु ने अपना एक किस्सा शेयर किया है. जिसे सुन फैंस भी हैरान रह गए हैं. उन्होंने बताया किस हालत में उन्हें धनुष के साथ शूटिंग करनी पड़ी.

Actress ने कराहते हुए धनुष के साथ किया रोमांस 

दरअसल, बीते दिन एक्ट्रेस पार्वती (Actress) ने ‘हॉटरफ्लाय’ के साथ एक पॉडकास्ट में बताया था कि पीरियड्स के दौरान उन्हें धनुष के साथ रोमांस करना पड़ा था. एक्ट्रेस ने कहा, यह अनुभव उनके लिए बहुत ही दर्दनाक था. पार्वती ने बताया कि, ‘मरियान करके एक फिल्म की है मैंने तमिल में, शूटिंग के पहले दिन ही मुझे पानी में पूरी तरह भीगते हुए हीरो (धनुष) के साथ रोमांस करना था. वो लगातार मेरे ऊपर पानी डालते जा रहे थे, और तभी मुझे अहसास हुआ कि मेरे पास बदलने के लिए एक्स्ट्रा कपड़े ही नहीं हैं!’

इस दौरान वो घंटों भीगी रह गईं, और बेसिक सुविधाओं की कमी ने उन्हें बहुत परेशान किया। पार्वती ने इस एक्सपीरियंस को शेयर करके फिल्म सेट्स पर महिलाओं के लिए बेहतर सपोर्ट की जरूरत पर जोर दिया.

डायरेक्टर ने कपड़े बदलने के किया इनकार

एक्ट्रेस (Actress) ने आगे बताया कि, वह सीन के बाद डायरेक्टर के पास गई और उन्हें अपने पीरियड्स के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें कपड़े बदलने के लिए होटल जाना होगा. लेकिन उन्हें इनकार कर दिया गया . पार्वती ने बताया कि इसके बाद उनके पास कोई चारा नहीं बचा. उन्हें डायरेक्टर को अपनी हालत के बारे में बताना पड़ा. हालांकि डायरेक्टर को तब भी नहीं समझ आया कि वो क्या कह रही हैं, उन्हें कैसे रिएक्ट करना चाहिए.
इंटरव्यू के दौरान पार्वती थिरुवोथु ने पीरियड्स को लेकर समाज में बने टैबू पर भी गहराई से बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें बचपन से ही घर में पैट्रियार्की का सामना करना पड़ा. जहां उन्हें पीरियड्स के बारे में कुछ भी नहीं बताया जाता था. पीरियड्स के वक्त उन्हें घर के कोने में अलग-थलग बैठना पड़ता था, और यहां तक कि धुले हुए कपड़ों को भी छूने की इजाजत नहीं थी. 

बॉलीवुड के वो 5 खलनायक, जिन्होंने अपनी खूबसूरत बेटियों को दुनिया से छिपाया

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...